Bhilai Times

छत्तिसगढ़ में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इन एक्शन: दो बड़े कारोबारियों के ठिकानों में रेड… 20 से ज्यादा गाड़ियों में पहुंचे अफसर; जांच जारी

छत्तिसगढ़ में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इन एक्शन: दो बड़े कारोबारियों के ठिकानों में रेड… 20 से ज्यादा गाड़ियों में पहुंचे अफसर; जांच जारी

बिलासपुर। प्रदेश के न्यायधानी बिलासपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। आयकर विभाग यानी IT डिपार्टमेंट ने जिले में दो बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर रेड मारी है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह-सुबह 20 से अधिक गाड़ियों में सवार होकर टीम पहुंची। वहां फैक्ट्री, ऑफिस सहित अन्य जगहों पर जांच कर रही है। उनके खिलाफ इनकम टैक्स चोरी करने के आरोप पर कार्रवाई चल रही है।

सत्या पावर के डॉयरेक्टर रामअवतार और पवन अग्रवाल हैं, जो श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित हंसा विहार कॉलोनी में रहते हैं। सत्या पॉवर कम्पनी के साथ ही सड़क निर्माण कोल बेनिफिकेशन और स्टील कारोबारी अग्रवाल के घर और उनके रतनपुर स्थित फैक्ट्री में भी दस्तावेजों की जांच जारी है। अग्रवाल के घर के बाहर तैनात सीआरपीएफ के जवान, अंदर आयकर विभाग की टीम कर रही दस्तावेजों की जांच। अग्रवाल के घर दो साल पहले भी आयकर विभाग की टीम ने उनके यहां छापेमारी की थी।

बिलासपुर के ही जगमल चौक निवासी सुशील झांझरिया के यहां भी इनकम टैक्स की टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है। सुशील रेलवे के कांट्रैक्टर बताए जा रहे हैं। उद्योगपति के घर के बाहर आयकर विभाग के वाहनों की कतार लगी है। सुबह से 20 अफसरों की टीम घर और फैक्ट्री में दस्तावेजों की जांच कर रही है। आयकर विभाग की टीम में 15 से 20 सदस्य शामिल हैं, जो 20 से अधिक गाड़ियों में पहुंचे हैं। कारोबारी के बंगले के सामने सेंट्रल रिजर्व फोर्स के जवान तैनात है, जो किसी को भी घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। टीम के सदस्य एक साथ घर, कार्यालय और फैक्ट्री में पहुंचे हैं और दस्तावेज खंगाल रहे हैं।


Related Articles