जनता कप: भिलाई में फ्लड लाइट मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए शानदार मैच; देखिये परिणाम

भिलाई। भिलाई में रात्रि कालीन फ्लड लाइट जनता कप- मोहल्ला क्रिकेट प्रतियोगिता चल रहा है। बीते दिन दो मैच खेले गए पहला मैच। वार्ड क्रमांक 48 खुर्सीपार एवं वार्ड क्रमांक 62 सेक्टर 6 के मध्य खेला गया। जिसमें वार्ड क्रमांक 48 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज दीपक के आतिशी शानदार अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जब जब 96 रनों का स्कोर बनाया मनोज ने भी 24 रनों की साझेदारी निभाई।

वार्ड क्रमांक 62 की ओर से गेंदबाजी करते हुए चिंटू रानू एवं रोहित ने एक-एक विकेट लिए 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 62 के बल्लेबाज वार्ड क्रमांक 48 गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक नहीं पाए और पूरी टीम 70 रन पर ऑल आउट हो गई वार्ड क्रमांक 48 की ओर से गेंदबाजी करते हुए मनोज ने दो टॉप आने दो और तुषार ने दो विकेट लिए दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 14 शांति नगर एवं वार्ड क्रमांक 26 रामनगर के मध्य खेला गया इसमें वार्ड 14 जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

वार्ड क्रमांक 14 के बल्लेबाज सुंदर के 24 रन एवं संदीप गिरे के 30 रन पारी की बदौलत निर्धारित 8 ओवर 6 विकेट के नुकसान पर 95 रनों का स्कोर वार्ड क्रमांक 26 की ओर से गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट एवं सूरज ने दो विकेट लिए 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वार्ड क्रमांक 26 निर्धारित सनी बना सके जीत दर्ज की वार्ड क्रमांक 14 की ओर से गेंदबाजी करते हुए संदीप गिरी ने 3 विकेट लिया कल रविवार सुबह 8:00 बजे से है.

पहला मैच वार्ड 41 छावनी एवं वार्ड 51 शहीद वीर नारायण के मध्य दूसरा मैच वार्ड 53 सेक्टर वन एवं वार्ड 63 सेक्टर 6 के मध्य तीसरा मैच वार्ड 57 सेक्टर 4 एवं वार्ड 45 खुर्सीपार जोन 2 के मध्य चौथा मैच वार्ड 47 न्यू खुर्सीपार एवं वार्ड 49 सुभाष मार्केट के मध्य पांचवा मैच वार्ड 58 सेक्टर 4 एवं वार्ड 46 कुर्सी पर zon3 के मध्य सातवा में वार्ड 5 कोसा नगर एवं वार्ड 12 अवंतीबाई कोका के मध्य सातवां मैच वार्ड 16 सुपेला एवं वार्ड क्रमांक 23 घासीदास नगर के मध्य खेला जाएगा इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन नदी

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में भीषण सड़क हादसा: रोड के किनारे खड़ी...

CG में भीषण सड़क हादसा जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी है।...

छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत वोटिंग,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान जारी है। प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 53.09 प्रतिशत वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर...

CG ब्रेकिंग: चुनाव के दौरान चली गोली… प्राथमिक स्कूल...

चुनाव के दौरान चली गोली गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां चुनाव ड्यूटी में तैनात एक जवान ने आत्महत्या...

भिलाई के घड़ी चौक पर अब मिलेगा शुद्ध शीतल...

भिलाई नगर। आज घड़ी चौक सुपेला में विधायक प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह द्वारा प्याऊ घर प्रारंभ किया गया जिसका उद्घाटन भीषण गर्मी तेज धूप में...

ट्रेंडिंग