भिलाई। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान अब केवल कुछ दिनों दूर है। सभी प्रत्याशी अपने प्रचार में लगे हुए है। भिलाई नगर सीट का माहौल गरमाने लगा है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी की ओर से निर्वाचन आयोग से शिकायत की गई है। शिकायत के अनुसार जोगी कांग्रेस ने दावा किया है कि, भिलाई नगर निगम के कर्मचारियों का परिवार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, जिससे सत्ता में काबिज दल में काफी नाराजगी है और वह ऐसे कर्मचारी जिनका परिवार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी का चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं उन्हें भिलाई नगर निगम में नौकरी से बाहर निकालने की धमकी देकर डर व भय का माहौल बना रहे हैं।
इसके साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी ने कहा कि, साथ ही सत्ता रूढ़ दल द्वारा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) पार्टी के प्रचार गाड़ियों को भी प्रभावित किया जा रहा है, ऐसे में निष्पक्ष चुनाव की कल्पना नजर नहीं आ रही है। इस पर तत्काल कार्यवाही कर सत्ता रूढ़ दल की गुंडागर्दी व तानाशाही पर रोक लगाने निर्वाचन आयोग से हमने शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार, जहीर इस चुनाव में दोनों ही दलों को पछाड़ने के लिए अपनी पूरी जोर आजमाइश लगा रहे है। वे लोगों के बीच पहुंचकर लगातार बैठक व जनसंपर्क यात्राएं कर रहे हैं। सुबह पांच बजे से मॉर्निंग वॉक पर निकल महिलाओं युवाओं से मुलाकात कर बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर दिन का शुरुआत कर, कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व सुबह से शाम तक विभिन्न वार्डों में मतदाताओं के बीच जनसंपर्क यात्रा के दौरान वोट अपील करने पहुंचते हैं, जिसके बाद देर रात 2:00 से 3:00 बजे तक लगातार अलग-अलग स्थानों में बैठकों में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जहीर खुर्सीपार पहुंचे जहां उन्होंने सघन जनसंपर्क किया और मतदाताओं से भिलाई की संस्कृति व संस्कार की रक्षा के लिए हल चलाता किसान चुनाव चिन्ह पर वोट करने की अपील की, इस दौरान बड़ी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित रहे।