Bhilai Times

जज बर्खास्त: छतीसगढ़ में पदस्थ जज को किया गया बर्खास्त… आदेश हुआ जारी… देखिए किस मामले में हुई बर्खास्ती

जज बर्खास्त: छतीसगढ़ में पदस्थ जज को किया गया बर्खास्त… आदेश हुआ जारी… देखिए किस मामले में हुई बर्खास्ती

रायपुर। छतीसगढ़ में पदस्थ न्यायायाधीश को बर्खास्त कर दिया गया है। जज गणेश राम बर्मन अभी अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जशपुर में पदस्थ थे। बर्खास्तगी के लिए बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को अनुशंसा भेजी थी। हाईकोर्ट की अनुशंसा के बाद विधि और विधायी कार्य विभाग ने जज को बर्खास्त कर दिया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी गणेश राम बर्मन को बर्खास्त किया गया था, जिसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जानकारी के मुताबिक गणेश राम बर्मन को रायपुर में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद पर नियुक्त किया गया था. प्रोवेशन पीरियड के दौरान उनके और दो अन्य न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ एक गुमनाम शिकायत की गई थी. उन्हें शिकायत पर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने स्पष्टीकरण प्रस्तुत भी किया. लेकिन उनकी सेवा समाप्त कर दी गई. जिसके खिलाफ एडीजे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।


Related Articles