CG – शराब के लिए पैसे नहीं देने पर हैवान बना कलयुगी बेटा: बीमार पिता पर हमला कर मार डाला… पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, मां-बाप के इलाज के लिए जमा पैसे की भी वो मांग करता था। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बागबहार थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि 29 जनवरी को जिले के काडरो सुखबासुपारा गांव के कपिल केरकेट्टा ने FIR दर्ज करवाई कि उसके बड़े पिता सुखीराम केरकेट्टा की हत्या उसके बेटे रामजीवन ने ही कर दी है। उसने कहा कि वो अपने पिता के बड़े भाई यानि बड़े पिता सुखीराम की देखभाल करता था। वे कुछ दिन पहले साइकिल से गिरकर चोटिल हो गए थे। 29 जनवरी को भी रोजाना की तरह वो उन्हें खाना देने जा रहा था कि उसका चचेरा भाई रामजीवन हड़बड़ाते हुए घर से बाहर निकल रहा था।

आरोपी ने चचेरे भाई कपिल से कहा कि मैंने अपने पिता सुखीराम की हत्या कर दी है। कपिल तुरंत कमरे में गया, तो देखा कि उसके बड़े पिता का शव कमरे में पड़ा हुआ है। उनकी छाती पर चोट का निशान दिख रहा था। उसने बताया कि रामजीवन हमेशा अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसा मांगता रहता था और पैसा नहीं देने पर मारपीट करता था। यहां तक कि इलाज के लिए जमा पैसा भी वो मांग रहा था।

वारदात वाले दिन भी आरोपी बेटा अपने पिता से शराब पीने के लिए पैसा मांग रहा था। जब पिता ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो बेटे ने गुस्से में आकर पिता के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। चचेरे भाई के खिलाफ प्रार्थी कपिल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को उसके गांव काडरो सुखबासुपारा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी रामजीवन केरकेट्टा निवासी काडरो सुखबासुपारा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग के निजी अस्पताल में हंगामा: नागपुर रेफर करने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले के बाईपास किनारे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल में आज हंगामा हो गया। अस्पातल में एक मरीज के परिजन ने पर जमकर तोड़फोड़...

दुर्ग में ऋण पुस्तिका से छेड़छाड़ और न्यायालय के...

दुर्ग। दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में छेड़छाड़ करने एवं न्यायालय के मुहर का दुरुप्रयोग करने वाली 40 वर्षीय महिला आरोपी को दुर्ग...

सेवक जन फाउंडेशन और इंद्रजीत सिंह द्वारा सराहनीय पहल:...

भिलाई। दुर्ग जिले के सेक्टर-3 भिलाई स्थित फील परमार्थम फाउंडेशन जो कि सड़कों पर रह रहे बेसाहरा बुजुर्ग और मानसिक रूप से बीमार लोगों...

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: 3 साल की बच्ची...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांप जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जिले में रफ्तार ने 4 लोगों की जिंदगियां छीन...

ट्रेंडिंग