भिलाई में Dream 11 में जॉब दिलाने के नाम पर किडनैपिंग का मामला… दुर्ग पुलिस ने तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार

भिलाई। भिलाई में ड्रीम 11 ऐप में काम दिलाने के नाम पर युवक के किडनैपिंग मामले में एक और आरोपी को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि, युवक का अपहरण कर परिजनो से 5,00,000/- रूप्ये की मांग की जा रही थी। अपहृत युवक को बोकारो झारखण्ड से किया गया बरामद। इससे पहले भी शनिवार को पुलिस ने 2 आरोपीगणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि, प्रार्थी प्रहलाद शाह पिता विश्वकर्मा प्रसाद उम्र 40 वर्ष साकिन कैम्प-1 प्रेम नगर चैता मैदान शाह निवास वैशाली नगर ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिर्पोट दर्ज कराया कि प्रार्थी के भतिजे रजत शाह के मोबाईल पर मो0न0-8109857496 से वॉट्सएप्प कॉल करके कोई अज्ञात व्यक्ति किसी पैसे की लेने देन की बात को लेकर प्रार्थी को भतीजे को पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-139/2025 धारा 351(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के प्रार्थी द्वारा बताया गया कि उसके भतीजे का अपरहण कर लिया गया है तथा फिरौती की रकम 5,00,000/- रूपये मांगा जा रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना वैशाली नगर पुलिस टीम द्वारा आरोपीगणों की पतासाजी हेतु प्राप्त मोबाईल नम्बर का सायबर सेल से लोकेशन सीडीआर कैफ हेतु प्रतिवेदन भेजा गया। लोकेशन बोकारो का मिलने से थाना वैशाली नगर पुलिस टीम एवं एसीसीयु की टीम को तत्काल बोकारो झारखण्ड रवाना हुये। जहॉ पता तलाश के दौरान संदेही राहुल पासवान मिला जिसे मौखिक रूप से रजत शाह के बारे में पूछताछ करने पर अपने दोस्त सिमरन एवं अन्य के द्वारा मिलकर रेड्डी अन्ना क्रिकेट सट्टे में पैसा हार जाने से रजत शाह को बंदी बनाकर उसके घर वालो को पैसा मांगने की बात बतायी फिर जहॉ रजत शाह को रखे थे वहॉ लेकर गया जहॉ से आरोपी सिमरन एवं अन्य साथी रजत शाह को कही और लेकर चले गये थे। जहॉ आरेापियों का लोकेशन प्राप्त कर पत्रातु स्टेशन में होना पाये जाने से आरोपी राहुल को लेकर पत्रातु स्टेशन पहुॅचे जहॉ से अपहृत रजत शाह को छुड़वाया गया तथा घेराबंदी कर आरेापिया सिमरन को पकड़ा गया। अन्य आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गये। जिनका पता तलाश जारी है। मामले में सिमरन का कनेक्शन क्रिकेट के सटोरियों से होना तथा भिलाई के कई सटोरियों से सम्पर्क होना पाया गया जिसमें जॉच जारी हैै।

दोनों आरेापी का ममोरण्डम कथन लेकर पूछताछ करने पर बताये कि आरोपी राहुल पासवान एवं सिमरन अपने अन्य साथीगणों के साथ मिलकर अपहृत रजत शाह को षड़यंत्र पूर्वक बंदी बनाकर रखेे जाने एवं फिरौती का पैसा मांग कर हाथ मुक्का से मारपीट करना बताये। आरेापीगणों का कृत्य धारा 351(4), 140, 61(2) बीएनएस का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी (01) सिमरन कौर पिता स्व0 राजेन्द्र सिंह उर्फ जोबनजीत सिंह उम्र 21 वर्ष साकिन म0न0-11/39 धरीवाला हॉल गेट के पास अमृतसर पंजाब हाल पता म0न0-46/12 वार्ड न0 21 सड़क न0 18 कैम्प-1 मयुर पार्क के पास मदर टेरेसा नगर भिलाई एवं (02) आरोपी राहुल पासवान पिता प्रमोद पासवान उम्र 24 वर्ष साकिन जवाहर नगर बेरमो बोकारो झारखण्ड को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी।

इस दौरान विवेचना के आरोपी शिव उर्फ शिवेन्द्र तिवारी का पता तलाश की जा रही थी कि जो अपने सकुनत पर मिलने से पकड़कर थाना लाया गया जिससे अपराध के संबंध में मेमोरण्डम कथन लेकर पूछताछ करने पर बताया कि आरोपियॉ सिमरन के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से जान पहचान हुई थी। आरोपी शिव उर्फ शिवेन्द्र को सिमरन द्वारा बताया गया था कि क्रिकेट सट्टा का काम दुंगी कोई होगा तो बताना बोलने पर भिलाई के क्रिकेट सटोरियो से सम्पर्क कर आरोपी शिव उर्फ शिवेन्द्र द्वारा सिमरन को सटोरियो का नम्बर देना बताया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित करना पाये जाने से आरोपी शिव उर्फ शिवेन्द्र तिवारी पिता कृष्ण कुमार तिवारी उम्र 25 वर्ष साकिन क्वाटर न0-17-ए सड़क 37 सेक्टर-07 हाल पता- गांधी नगर दिक्षित कालोनी कोसा नगर सुपेला भिलाई को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दंतेवाड़ा में शुरू हो रही कोल्ड स्टोरेज की बड़ी...

रायपुर। दंतेवाड़ा जिले में खेती और जंगल से मिलने वाली उपज को लंबे समय तक सुरक्षित रखने और किसानों को उनकी मेहनत का पूरा...

CG Police Transfer: बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले…...

CG Police Transfer रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के मुख्यालय अंबिकापुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश...

CG Monsoon Session: 14 जुलाई से छत्तीसगढ़ विधानसभा का...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। 14 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक चलने वाला यह मानसून सत्र सिर्फ पाँच बैठकों का होगा,...

लूटपाट कर उगाही करने के आरोप में 7 आरोपियों...

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडीह थाना क्षेत्र में वर्ष 2021 में एक कीटनाशक दवा दुकान में घुसकर लूटपाट और उगाही करने वाले 7 आरोपियों...

ट्रेंडिंग