“के.व्ही. ग्रुप” ने इस वर्ष फिर एक बार सफलता और ऊंचाइयों के नए मापदंड तय किए, ग्रुप चेयरमैन के.के. झा ने टीम के सदस्यों के साथ पारिवारिक बैठक की, विषम परिस्थितियों में भी साथ जुड़े रहने पर जताया सबका आभार…

भिलाई। कोरोना काल की विषम परिस्थितियों से पिछले 2 वर्षों से जूझ रहे “के.व्ही. ग्रुप” ने इस वर्ष फिर एक बार सफलता और ऊंचाइयों के नए मापदंड तय कर दिए हैं। कोरोना के चलते उतार-चढ़ाव से यह ग्रुप भी अछूता नहीं रहा, लेकिन इस ग्रुप की टीम ने अपना हौसला नहीं छोड़ा आने वाली सारी मुसीबतों के सामने यह टीम पिलर की तरह खड़ी रही। जिसका सुखद परिणाम यह निकला कि इस ग्रुप ने इस वर्ष अपने स्वयं के उत्पादन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

ऐसे कीर्तिमान की घड़ी में क्यों ना इस टीम के साथ बैठा जाए और एक-एक कर सभी साथियों, वर्कर एवं स्टाफ का धन्यवाद दिया जाए। इस सोच के साथ के. व्ही. ग्रुप के चेयरमैन के.के. झा ने टीम के सदस्यों के साथ शनिवार, 2 अप्रेल को पारिवारिक बैठक की। कोरोना काल में साथ देने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। सभी को मिठाई खिलाई और उपहार दिया। इस अवसर पर के.व्ही. पॉलिटेक के डायरेक्टर निश्चय झा, सृष्टि झा एवं निधि झा विशेष रूप से उपस्थित थे।

टीम के सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए चेयरमैन के.के. झा ने हिन्दू नववर्ष और नवरात्रि पर्व के प्रथम दिन आज कन्हैैया स्टील इंडस्ट्री एवं के.व्ही. पॉलिटेक को “के.व्ही. ग्रूप” में मर्ज किए जाने की जानकारी दी। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना काल के दौरान विषम परिस्थितियों में टीम के अधिकांश सदस्य ग्रुप के साथ जुड़े रहे। जिसके बल पर हमने पिछले 15 वर्षों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है और ग्रुप को कामयाबी के शिखर पर ले आए हैं।

झा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन लगा हुआ था, हाहाकार मचा हुआ था, तबाही मची थी। ऐसे समय भी आप लोगों ने हमारा साथ नहीं छोड़ा। कई ऐसे सदस्य हैं जो पिछले 30 सालों से यहां कार्यरत हैं। आप सभी लोगों की टीम एक पिलर की तरह खड़ी रही। तूफान आया, बरसात आई, बाढ़ आई लेकिन कंपनी को कोई नुकसान नहीं होने दिया। इस दौरान ना कोई अब्सेंट हुआ, ना ही कोई तनख्वाह के लिए जिद किया, न ही किसी ने कोई अन्य प्रकार की शिकायत की। ऐसे में हम इस टीम के एक-एक सदस्य के आभारी हैं।

झा ने कहा कि यही कारण है कि जिंदगी में पहली बार ऐसी बैठक बुलाई है। एक सोच थी कि जिन लोगों ने ऐसे विषम परिस्थितियों में हमारा साथ दिया उनके साथ बैठा जाए और उन्हें अपने हाथों से मिठाई खिलाई जाए।

झा ने कहा कि उन्होंने ग्रुप में काम कर रहे किसी भी सदस्य को कभी भी कर्मचारी नहीं माना बल्कि उन्हें अपने परिवार का सदस्य माना। हमारे यहां कोई छोटा-बड़ा नहीं, किसी प्रकार का भेदभाव नहीं, यह बताने में कोई संकोच नहीं कि आज हम जिस मुकाम पर हैं वह इस टीम के दम पर ही हैं। ऐसे में ईश्वर से प्रार्थना है कि भविष्य में भी सभी खुशहाल रहे, उनका परिवार खुशहाल रहे, वे तरक्की करें और कंपनी को और ऊंचाइयों पर ले जाएं।

झा ने सभी को साधुवाद दिया और धन्यवाद किया। ईश्वर का धन्यवाद दिया कि उन्हें ऐसी समर्पित टीम मिली। अंत में झा ने सभी सदस्यों को अपने हाथों मिठाई खिलाई और उपहार देकर उनका हौसला और मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर दिनेश चक्रवर्ती, देवीदास, कालू चौधरी, आदर्श, भुवनेश्वर सोनवाने, नरेन्दर, श्यामलाल, शंकर सोना, पटले, थानेश शर्मा, विकास, रवि शर्मा, संदीप अग्रवाल, गीताबाई, शशिबाई इत्यादि उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

वैशाली नगर MLA रिकेश सेन के प्रयासों से खिलाड़ियों...

भिलाई। जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन आज राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भाजयुमो नेता प्रशम दत्ता ने...

KH ग्रुप ऑफ़ स्कूल में सेलिब्रेट किया गया मदर्स...

भिलाई नगर। केएच ग्रुप ऑफ स्कूल्स ने 10 मई , शनिवार को मदर्स डे सेलिब्रेशन किया। कार्यक्रम में पहुंची माताओं को बच्चों ने वेलकम...

CG – मेडिकल कॉलेज की नर्स ने किया सुसाइड:...

Medical college nurse commits suicide रायपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक नर्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सुसाइड का कारण अज्ञात है। मामला...

बदले गए महासमुंद DEO: बोर्ड परीक्षा में रहा खराब...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की जीरो टॉलरेंस नीति और परिणाम आधारित कार्यशैली का असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। राज्य शासन के...

ट्रेंडिंग