BSP टाउनशिप के घरों की लीज डीड रजिस्ट्री शुरू: 20 साल से ज्यादा का इंतजार हुआ खत्म… पंजीयन कार्यालय में MLA देवेंद्र और मेयर नीरज मौजूद, इनकी होगी CM बघेल से मुलाकात; देखिए वीडियो

  • विधायक यादव और महापौर पाल की उपस्थिति में हुआ पहला रजिस्ट्री
  • राम जसपाल ने करवाया पहला पंजीयन, टाउन शिप के लोगों उत्साह का माहौल

भिलाई। भिलाई में BSP टाउनशिप में रह रहे लोगों के लिए आज बड़ा दिन है। रहवासियों की इंतजार की घड़ी खत्म होने गई है। लीज रजिस्ट्री का मामला जो बीते कई सालों से अटका हुआ था। उसे CM भूपेश बघेल की पहल से भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल ने परमानेंट समाधान कर लिया गया है। आज 12 जुलाई से टाउनशिप वासियों के लिए लीज रजिस्ट्री शुरू हो चुका है। जिला पंजीयन कार्यालय में 10.30 बजे से लोग रजिस्ट्री करने पहुंचे उनके साथ भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और भिलाई निगम मेयर नीरज पाल भी मौजूद है। आपको बता दें, पहले दिन रजिस्ट्री कराने वालों को सीएम बघेल से मिलवाने की तैयारी है। BSP ऑफिसर एसोसिएशन ने भी हेल्पडेस्क बनाया है ताकि लीज धारकों को दिक्कत न हों। बताया जा रहा है कि, 21 साल का इंतजार आज खत्म होगा। इस प्रक्रिया से 45 सौ परिवार को फायदा मिलेगा।

देखिए वीडियो:-

राम जसपाल ने करवाया पहला पंजीयन

12 जुलाई बुधवार से टाउनशिप के मकानों की रजिस्ट्री शुरू हो गई है। पहले ही दिन सेकड़ो की संख्या में टाउन शिप के लोग अपने आवासो का लीज पंजीयन करवाने के लिए पहुंचे। सबसे पहला रजिस्ट्री जसवंत सिंह ने करवाया। पहली रजिस्ट्री होते ही टाउनशिप वासियों में उत्साह की लहर दौड़ गई। सब बेहद खुश है। सभी के चेहरे पर एक प्यारी से मुस्कान देखने को मिली। सब इतने खुश थे सब एक दूसरे को बधाई देने लगे। सब को मिठाई खिलाकर मुह मीठा कर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी। लोगो ने भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव और महापौर नीरज पाल को भी मिठाई खिलाई और दिल से धन्यवाद किया।

लोगों ने बांटे मिठाई

लोगों ने कहा कि इस दिन का उन्हें सालों से इंतजार था। ऐसा लगने लगा था कि यह स्वर्णिम पल उनके जीवन मे कभी नहीं आएगा। सब ने उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन विधायक श्री यादव और महापौर पाल आप सब ने मिलकर ऐसा काम किया कि आज हम सब के आवासों की रजिस्ट्री हो रही है। बुधवार की सुबह से ही सब लोग रजिस्ट्री करवाने के लिए जिला पंजीयन कार्यालय पहुंच गए थे। सुबह 10 बजे से पंजीयन कार्यालय खुलते ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू की गई। और फिर लगातार सब का बारी बारी से रजिस्ट्री शुरू किया गया। इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल ने सब को बधाई दी और कहा कि हम सब के काक प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रहते हुए कोई काम असम्भव नहीं है। उन्ही के मार्गदर्शन में यह बड़ी सफलता भिलाई वासियों को मिली है।

बीएसपी ने अधिकारियों को दिया पावर ऑफ अटॉर्नी

लीज रजिस्ट्री के लिए बीएसपी ने अपने कई अधिकारों को पॉवर ऑफ अटर्नी के लिए चुन लिया है। जो रजिस्ट्री में बीएसपी की ओर से शामिल होंगे होंगे और सभी जरूरी हस्ताक्षर करेंगे। इसमें जनरल मैनेजर लीज विजय शर्मा, सहायक जनरल मैनेजर लीज यसवंत साहू और प्रबंधक लीज नितिन कनिकदले को शामिल किया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग