लद्दाख में बड़ा हादसा: 26 सैनिकों को ले जा रहा वाहन श्योक नदी में गिरा… 7 जवान शहीद, 19 घायल

नई दिल्ली। लद्दाख (Ladakh) के तुरतुक सेक्टर में एक हादसे में भारतीय सेना के कम से कम 7 जवानों की जान चली गई है. जबकि 19 जवान (Indian Army Accident) गंभीर रूप से घायल हो गए. सेना के सूत्रों ने बताया कि घायलों को बेहतर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. घायल सैनिकों को वायुसेना (Indian Air Force) की मदद से चंडीमंदिर कमांड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना के वाहन में कुल 26 जवान मौजूद थे. ये वाहन परतापुर से सब-सेक्टर हनीफ की तरफ जा रहा था. इसी दौरान गुरुवार को इसके श्योक नदी में गिर जाने से सात जवानों की मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि ये हादसा वाहन के सड़क से फिसल जाने के कारण हुआ है. वाहन सड़क से फिसलकर तकरीबन 50 से 60 फीट नीचे श्योक नदी (Shyok River) में जा गिरा. घटना के बाद सभी 26 जवानों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 7 जवानों की मौत की पुष्टी हुई, जबकि बाकी सैनिकों का इलाज किया जा रहा है.

पुलिस ने दर्ज की FIR
भारतीय सेना द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, ड्राइवर ने बस पर से अपना कंट्रोल खो दिया, जिसकी वजह से बस नदी में जा गिरी. लेह पुलिस, सेना और स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान चलाया और जवानों को अस्पताल पहुंचाया. इस घटना के मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 279, 337, 304A के तहत FIR दर्ज की गई है. भारतीय सेना के सूत्रों ने आगे बताया कि तुरतुक दुर्घटना में घायल हुए 19 सैनिकों को पंचकूला के चंडीमंदिर कमांड अस्पताल में एयरलिफ्ट किया गया है. घायलों को बेहतर मेडिकल फैसिलिटी मुहैया कराई जा रही है.

सुबह करीब 9 बजे हुआ हादसा
थल सेना के अधिकारियों ने बताया कि लेह जिले के नुब्रा क्षेत्र में थोइसे से करीब 25 किमी दूर स्थित तुकतुक सेक्टर में सुबह करीब 9 बजे यह दुर्घटना हुई. अधिकारी ने बताया कि 26 सैनिकों के एक दल को लेकर वाहन परतापुर ट्रांजिट कैम्प से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित एक फॉरवर्ड एरिया जा रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ. अधिकारियों ने कहा कि तेजी से बचाव अभियान चलाया गया और सभी सैनिकों को परतापुर स्थित सेना के अस्पताल में पहुंचाया गया. एक अधिकारी ने बताया, ‘अब तक सात सैनिकों को मृत घोषित किया गया है. जबकि अन्य को गंभीर चोटें भी आईं हैं.’

खबरें और भी हैं...
संबंधित

केदारनाथ में बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं को लेकर आ रहा...

डेस्क। केदारनाथ धाम से यात्रियों को लेकर गुप्तकाशी आ रहा आर्यन कपंनी का हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के पास गौरीखर्क में पेड़ से टकराकर क्रैश हो...

रूस के SPIEF 2025 में शामिल होंगी भिलाई की...

भिलाई। छत्तीसगढ़ की एक युवा प्रतिभा ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन किया है। युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय में कार्यरत भिलाई...

दुनिया के सबसे ऊंचे पुल में लगा BSP का...

भिलाई। जम्मू कश्मीर में विश्व के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है. इस पुल में इस्तेमाल किया गया लोहा...

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव...

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने...

ट्रेंडिंग