रिसाली सेक्टर का भ्रमण करने पहुंची मेयर शशि सिन्हा: जनता ने किया बारिश का पानी भर जाने की कंप्लेंट…समस्याओं को दूर करने महापौर ने दिए निर्देश; कहा- दीपावली के पहले ठीक हो लाइट व्यवस्था

रिसाली, भिलाई। नगर पालिक निगम रिसाली की मेयर शशि सिन्हा लगातार वार्ड भ्रमण कर रही है। उन्होंने आज स्वयं के वार्ड डीपीएस रिसाली सेक्टर समेत आस पास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान नागरिकों ने टाउनशिप में बारिश का पानी भरने की शिकायत ज्यादा की है। महापौर ने कहा टाउनशिप से बारिश का पानी निकालने आयुक्त आशीष देवागंन लगातार भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों से बैठक कर रहे है। स्थाई समाधान के लिए निगम की टीम और बीएसपी के अधिकारी संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर चुके है।

महापौर ने नागरिकों को आश्वस्त किया कि आगामी बारिश तक इसका स्थाई निराकरण कर लिया जाएगा। उन्होंने नागरिकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बीएसपी के साथ बैठक कर निर्णय लेने की बात कही। महापौर ने सभापति केशव बंछोर, महापौर परिषद के सद्स्य अनूप डे, सनीर साहू, पार्षद शीला नारखेड़े, जमुना ठाकुर, संजू नेताम, ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, चन्द्रकांत कोरे, एल्डरमेन मोहम्मद निजाम के साथ रिसाली सेक्टर पूर्व, पश्चिम, दशहरा मैदान रिसाली सेक्टर वार्ड का भ्रमण की।

दीपावली के पहले ठीक हो लाइट व्यवस्था- सिन्हा
टाउनशिप के वार्डो में कई स्ट्रीट लाइट बंद होने की शिकायत नागरिकों ने की। इस पर महापौर ने निर्देश दिए कि निगम की लाइट लगी है वहां तत्काल मरम्मत कार्य शुरू किए जाए। दीपावली त्यौहार के पहले प्रकाश व्यवस्था हर हाल में दुरूस्त किया जाए। साथ ही बीएसपी क्षेत्राधिकार वाले स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने अधिकारी संयंत्र के अधिकारियों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर कार्य कराए।

मंदिर में असमाजिक तत्वों का डेरा
रिसाली सेक्टर पूर्व वार्ड 7 के पार्षद ने गायत्री मंदिर के आस पास अंधेरा दूर करने लाइट लगाने की मांग महापौर से की। उनका कहना था कि अंधेरा की वजह से असमाजिक तत्वों का डेरा रहता है। शशि सिन्हा ने मंदिर परिसर में लाइट लगाने के निर्देश दिए है।