इस महीने दुर्ग में 3 दिन बंद रहेंगे मांस विक्रय की दुकानें… निर्देश जारी, जानिए किस-किस दिन बंद रहेंगी दुकानें और वजह

दुर्ग। दुर्ग निगम क्षेत्र में इस महीने 3 अलग-अलग दिन समस्त मांस विक्रय केंद्र तथा पशुवध गृह एवं जीव हत्या बंद रखे जाएंगे।

  • 10 अप्रैल दिन बुधवार
  • 17 अप्रैल दिन बुधवार
  • 21 अप्रैल दिन रविवार

दुर्ग नगर निगम ने निर्देश जारी करते हुए सख्ती से इसका पालन करने कहा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेश अनुसार और आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र अंतर्गत संचालित पशु वध व मांस विक्रय केंद्र, चैतीचांद दिनांक 10 अप्रैल, रामनवमी दिनांक 17 अप्रैल और महावीर जयंती दिनांक 21 अप्रैल के दिवस में बंद रखे जाएंगे। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली द्वारा इसका आदेश प्रसारित कर दिया है।