रिटायर्ड कर्मियों के लिए सेल में मेडिक्लेम योजना शुरू: हर सदस्य के लिए अलग-अलग राशि तय…

भिलाई। सेल प्रबंधन ने भूतपूर्व कार्मिकों के लिए मेडिक्लेम योजना 2022-23 जारी किया है। इसके अनुसार 70 वर्ष से कम आयु के भूतपूर्व कार्मिकों को 6868/- रुपए प्रति सदस्य व 70 वर्ष से 79 वर्ष आयु के भूतपूर्व कार्मिकों को 4708/- रूपये प्रति सदस्य प्रीमियम का भुगतान करना होगा।

80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सदस्य को मात्र 100 रूपये राशि के भुगतान पर उक्त मेडिक्लेम योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। सेल प्रबंधन ने 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के सदस्यों के लिए ओपीडी सुविधा के लाभ को बढ़ाते हुए वार्षिक लाभ 16,000/- रूपये निर्धारित किया है। इस वर्ष के सेल मेडिक्लेम योजना में कुछ चिकित्सकीय प्रक्रिया के केपिंग (अधिकतम देय राशि) में बढोत्तरी भी की गई है।

पिछले वर्ष के सेल मेडिक्लेम योजना में पंजीकृत सदस्य एसबी कलेक्ट पोर्टल के माध्यम से अपने सदस्यता का नवीनीकरण कर सकते है। सेल-बीएसपी के भूतपूर्व कर्मी जो पिछले वर्ष सदस्यता नहीं लिए है, परन्तु वर्ष 2022-23 में सदस्यता लेना चाहते है, वे निर्धारित प्रीमियम राशि का चालान भरकर आवेदन फार्म को पुराना हेल्थ बिल्डिंग, सेक्टर-5, भिलाई में स्थित कर्मचारी सेवाएं के कार्यालय में जमा कर सकते है। इस योजना में शामिल होने के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2022 है।

रोराटा बेसिस पर भी प्रीमियम होंगे जमा
सेफी ने सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सेल मेडिक्लेम प्रीमियम की राशि प्रोराटा बेसिस पर भुगतान करने की सुविधा देने का आग्रह किया था. इस आग्रह को सेल प्रबंधन ने स्वीकार करते हुए प्रोराटा बेसिस पर प्रीमियम जमा करने की छूट दी है.

केवल शेष महीनों का ही प्रीमियम देना होगा
मेडिक्लेम की योजना जुलाई माह से एक वर्ष के लिए लागू की जाती है। यदि कोई अधिकारी इस अवधि के मध्य में भी सेवानिवृत्त होता है तो उसे मेडिक्लेम लेने के लिए पूरे वर्ष भर का प्रीमियम देना पड़ता था परंतु इस आदेश के पश्चात अब बीच में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों को केवल शेष बचे महिनो का प्रोराटा बेसिस पर ही प्रीमियम देना होगा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

गेटेड सोसाइटियों में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने में...

नई दिल्ली। भारत सरकार के पशु कल्याण बोर्ड (AWBI) ने गेटेड सोसाइटियों में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने में रुकावट डालने वाले RWA (रेजिडेंट...

FIR against YouTubers: 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर...

नेशनल डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सट्टेबाजी के ऐप को बढ़ावा देने के आरोप में 11 यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ मामला...

इंसानियत शर्मसार! घर में घुसकर बीमार महिला से दुष्कर्म…...

इंसानियत शर्मसार नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक बीमार महिला से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। महिला घर पर अकेली थी,...

‘आश्रम’ की पम्मी ने सुनाया शर्मनाक किस्सा: बोली –...

फिल्मी डेस्क। लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और बैड टच जैसे मामले अक्सर सुनने को मिलते हैं. कई एक्ट्रेसेस भी इस तरह के शर्मनाक मामलों...

ट्रेंडिंग