भिलाई में हर्षोल्लास से मनाया गया रथ यात्रा: विधायक देवेंद्र और महापौर नीरज ने पूजा अर्चना कर जगन्नाथ प्रभु के रथ को भी खींचे

भिलाई। पूरे देशभर में रविवार को प्रभु जगन्नाथ की पवित्र रथ यात्रा का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर भिलाई में चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल था। सभी तरफ जय जयकार के बीच में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव और महापौर नीरज पाल पहुंच करके पूजा अर्चना किये, श्रद्धा पूर्वक रथ को खींचे।