भिलाई। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 तारीख से 21 तारीख तक भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनमानस से अपने क्षेत्र के सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान किया था। इसी कड़ी में वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन के प्रतिनिधि कुबेर शर्मा, दुर्गेश सोनी और अन्य लोगों ने शांति नगर के विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की एवं उसके पश्चात मंदिर प्रांगण में स्वच्छता का संदेश देने हेतु झाड़ू-पोछा भी लगाया।


