दुर्ग शहर में पटरीपार को विधायक वोरा और मेयर ने दी सौगात: 34.86 लाख रुपए से सड़क का होगा डामरीकरण…बारिश में लोगों को मिलेगी राहत, वोरा बोले-काम में लापरवाही न बरतें, क्वालिटी का रखें ध्याल

दुर्ग। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार आज विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इसके लिए वार्ड नागरिको के अलावा लोगों के लिए सुगम आवागमन में मदद मिलेगी।

साथ ही सड़क डामरीकरण की गुणवत्ता में वृद्धि होगी। इस 19 व 22 वार्ड क्षेत्र में डामरीकरण के लिए 34.86 लाख से सड़क डामरीकरण के लिए क्षेत्रवासियों ने विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर गया जिला अध्यक्ष पटेल लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, शंकर ठाकुर,पार्षद काशीराम रात्रे, पार्षद काशीराम कोसरे, निर्मला साहू, पार्षद खिलावन मटियारा, एल्डरमेन रत्ना नारमदेव, अजय गुप्ता, देव सिन्हा, हरीश साहू,विकास यादव, कार्यपालन अभियंता राजेश पांडेय, सहायक अभियंता शंकर दयाल शर्मा के उपस्थिति।

भूमिपूजन के दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र वासियो द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। क्षेत्रवासियों के मांगो पर आज सूर्या होटल से लेकर कैलाश नगर होते हुए भगत सिंग स्कूल तक सड़क डामरीकरण कार्य प्रारंभ शीघ्र कर दिया जाएगा। मेयर धीरज बाकलीवाल ने कहा जर्जर हो चुकी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने से लोगो को राहत मिलेगी।

वहीं इससे उन्हें आने जाने में सुविधा होगी और समय की बजत होगी। लोगों को बरसात में होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी। विधायक व महापौर ने कहा कैलाश नगर मुख्य मार्ग पर बहुत ज्यादा गड्ढे हैं जिससे आवागमन में आम जनता को एवं गाड़ियों को आने-जाने बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आम जनता की परेशानियों को देखते हुए सड़क को दुरुस्त करते हुए डामरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – मांस-मटन की बिक्री पर रोक: बेचते पकड़े...

Ban on sale of meat and mutton रायपुर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 12 तारीख को शहर में मांस-मटन बेचने के लिए प्रतिबंध लगाया गया...

CG – एक्शन में डिप्टी CM साव: कुम्हारी नगर...

Deputy CM Saw in action कुम्हारी। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान अपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड संधारण,...

समाधान शिविर में ग्रामवासियों का जल्द बना राशन कार्ड,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार...

दुर्ग में CMO सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई,...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य...

ट्रेंडिंग