दुर्ग शहर के विकास कार्यों में गति लाने विधायक अरुण वोरा ने की मैराथन बैठक…कहा- त्यौहार को देखते हुए आम जनों को ना हो मूलभूत सुविधाओं में कमी

दुर्ग। बरसात ऋतु की समाप्ति के साथ ही दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में विकास के पहियों को गति देने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल एवं नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त लोकेश चंद्राकर की उपस्थिति में निगम व लोक निर्माण अधिकारियों की मैराथन बैठक लेकर मिशन मोड पर काम करने की रूप रेखा तैयार करने एवं कार्यों को गति देने हेतु निर्देश दिए।

उन्होंने विभागवार सभी पेंडिंग कार्यों के कारणों की जानकारी ली एवं विभागीय निराकरण के लिए आवश्यक पहल करने को कहा। वोरा ने कहा कि वर्षा ऋतु खत्म होने के साथ ही शहर के मुख्यमार्ग एवं वार्डों के आंतरिक सड़कों का डामरीकरण एवं सीमेंटीकरण तत्काल प्रारंभ किया जाए। आम जनता को सड़क, नाली, बिजली एवं पेयजल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या ना आने पाए।

शासन द्वारा लगभग 17 करोड़ की राशि वार्डों के आंतरिक विकास हेतु स्वीकृत की गई है जिनके प्रस्ताव भेजने एवं प्रशासनिक प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए। त्यौहार के सीजन में प्रमुख बाजारों एवं शहर के मुख्य मार्गों में प्रकाश व्यवस्था प्रयाप्त रखी जाए। लगातार पेयजल आपूर्ति में बाधा की शिकायतें दूर करने पर्याप्त कदम उठाए जाएं।

निगम अधिकारियों ने बताया कि वार्डों की आंतरिक सड़कों के लिए 7 करोड़ के मूलभूत विकास कार्यों की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है जिनके काम जल्द प्रारंभ होंगे व 10 करोड़ के प्रस्ताव राज्य शासन को भेजे गए हैं। प्रत्येक वार्ड में सड़कों को चिन्हित कर लगभग 4.8 करोड़ के कार्यों की निविदा प्रक्रिया की जा रही है। वोरा ने पुलगांव नाला डायवर्सन, गौरव पथ व मुक्तिधाम मार्ग निर्माण एवं ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट कार्य मे तेजी लाने, नए खम्बों में एलईडी लाइट हेतु प्रस्ताव बनाने एवं 60 वार्डों व उद्यानों की साफ सफाई के लिए निर्देश दिए।

लोक निर्माण विभाग से आए एसडीओ चंद्रशेखर ओगरे व उप अभियंता गगन जैन ने बताया कि शहर के 77 सड़कों हेतु 10.18 करोड़ के प्रस्ताव तैयार कर जिला कलेक्टर को प्रेषित किया गया है जिसपर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। विधायक वोरा ने सभी निर्माण कार्यों में तेजी लाने की रूपरेखा तैयार रखने के निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली को देखते हुए जनसुविधाओं एवं जनसुरक्षा से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों का समन्वय करने हेतु जिला कलेक्टर की मौजूदगी में गुरुवार को पुनः समीक्षा बैठक रखी जाएगी।

विधायक एवं महापौर ने नगर निगम आयुक्त को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत भी किया। इस दौरान नगर निगम के कार्यपालन अभियंता शंकर दयाल शर्मा, प्रमोद दुबे, प्रकाश थवानी, आर के जैन, भीम राव, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली समेत लोक निर्माण व निगम अमला मौजूद था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में 30 लाख की ठगी: हर महीने 10...

CG में 30 लाख की ठगी रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करवाने के बहाने 30 लाख तक की ठगी हुई...

PM आवास का औचक निरीक्षण करने पहुंचे दुर्ग निगम...

दुर्ग। दुर्ग निगम के कमिश्नर लोकेश चन्द्राकर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहे आवास निर्माण का नोडल अधिकारी एवं कार्यपालन अभियंता दिनेश...

CG में रिश्वतखोर RI गिरफ्तार: जमीन का काम कराने...

CG में रिश्वतखोर RI गिरफ्तार बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एसीबी की टीम ने रिश्वतखोर आरआई को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बिलासपुर...

RSS के वरिष्ठ प्रचारक पांडुरंग शंकरराव मोघे का निधन:...

रायपुर। RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के वरिष्ठ प्रचारक पांडुरंग शंकरराव मोघे ने कल 93 वर्ष की उम्र में राजधानी रायपुर के वी वाय अस्पताल...

ट्रेंडिंग