विधायक वोरा और मेयर बाकलीवाल ने दी विकास कार्यों की सौगात: 61.82 लाख रुपए से होगा सड़क का निर्माण…बाउंड्रीवाल और सामुदायिक भवन भी बनेगा

दुर्ग। नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 05 मरार पारा में पटेल समाज को मिला पटेल भवन के निर्माण कार्य के लिए 23 लाख की लागत से होने वाले कार्य पटेल भवन परिसर में बाउंड्रीवाल कार्य का साथ सीमेंटीकरण सड़क का भूमिपूजन किया गया।साथ ही शहर के पटरीपार में विकास और निर्माण कार्य के लिए आज विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने वार्ड 21स्ट्रीट न.15 हनुमान नगर,स्ट्रीट न.10 ए मुकुट नगर व केपीएस स्कूल तक मे सीमेंटीकरण सड़क निर्माण के लिए 12.50 लाख की लागत से विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया । इस मौके पर विधायक, महापौर ने उपस्थित निवासियों से कहा मूलभूत विकास निर्माण कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं हैं

आपकी जरुरत और सुविधाओं को देखते हुये आज विकास निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया गया है। इस अवसर पर पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, गया जी पटेल, लोककर्म प्रभारी अब्दुल गनी,वार्ड पार्षद अरुण सिंह,शिवेंद्र परिहार, जलकार्यप्रभारी संजय कोहले,दीपक साहू,मनदीप सिंह भाटिया,जयश्री जोशी,सत्यवती विजेंयत पटेल, बृजलाल पटेल,प्रकाश गीते,निखिल खिचड़िया,कार्यपालन अभियंता प्रमोद दुबे, कार्यपालन अभियंता एसडी शर्मा,वीपी मिश्रा,आर के पालिया,पंकज साहू सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि लम्बे समय से पटरी पार पार्षद व नागरिको द्वारा सड़क सीमेंटीकरण को लेकर मांग की गई थी। विधायक व महापौर ने काली मंदिर स्थित महापौर निधि व पार्षद निधि से 10 लाख की लागत से गार्डन को नया रूप देकर तैयार किया गया आज फीताकाटकर शुभारंभ कर वार्ड के नागरिको को सौपा गया। उसके बाद वार्ड क्रमांक 59 में अधोसंरचना मत की राशि 9.32 लाख रुपए की राधिका फोनिक्स के पीछे वाली सड़क का भूमि पूजन किया गया साथ ही वार्ड क्र. 59 नरसिंह विहार कॉलोनी सड़क नंबर 1 की महापौर निधि 7.00 लाख लागत का भी भूमिपूजन किया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

डायल 112 के चालक हड़ताल पर, तीन माह से...

दुर्ग। पिछले 3 महीने से वेतन न मिलने से आक्रोशित दुर्ग, राजनादगांव, जांजगीर चांपा के डायल 112 के चालक आज से हड़ताल पर हैं।...

जन्मदिन की खुशी मातम में बदली : बर्थडे पार्टी...

दुर्ग। बर्थडे पार्टी के जश्न के बीच दो पक्षों में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक युवक की जान चली गई। यह...

प्रदेश में किसानों को सतत रूप से हो खाद...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए खाद और बीज की उपलब्धता को लेकर उच्च...

सरकारी कर्मचारियों को शेयर और म्युचुअल फंड में निवेश...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के अधिकारी, कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है। सामान्य प्रशासन विभाग ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 में संशोधन अधिसूचित किया...