जुनवानी में मुकेश चंद्राकर गौरा-गौरी पूजा में हुए शामिल, पूजा-अर्चना के बाद जनता से बारी-बारी मिले

भिलाई। भिलाई के जुनवानी वार्ड नंबर-1 में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर गौरा-गौरी पूजा में शामिल हुए। खमरिया भाटा में चंद्राकर गौरा-गौरी पूजा में सम्मिलित हुए और विधिवत पूजा अर्चना के बाद उन्होंने जुनवानी वार्ड नंबर एक जुनवानी में भगवान गौरा-गौरी से भिलाई के सभी नागरिकों की सुख शांति और समृद्धि की हाथ जोड़कर प्रार्थना की उसके बाद जनता से बारी-बारी मिले। उपरोक्त जानकारी शीतला माता विकास समिति जुनवानी के सचिव सतीश साहू द्वारा ने दी है।