दुर्ग में नए स्वरूप में दादा-दादी, नाना-नानी पार्क: I LOVE दुर्ग सेल्फी प्वाइंट लोगों को भा रहा…

भिलाई। नगर पालिक निगम शहर अंतर्गत सिविल लाइन स्थित दादा-दादी, नाना-नानी पार्क को लोगों के लिए शुक्रवार से ही खोल दिया गया है। पार्क की खूबसूरती बढ़ाने नए सिरे से इसका कायाकल्प किया गया है। पार्क में घूमने आए लोग सेल्फी पॉइंट को अपने मोबाइल में कैद करते नजर आ रहें है। यह सेल्फी प्वाइंट यहाँ आने वाले खासकर युवा-युवतियों के लिए सेल्फी लेने के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है सेल्फी लेने के लिए लोग लाइन लगाए हुए नजर आ रहें है।नये रूप में दादा-दादी,नाना,नानी पार्क में दिल की आकृति के साथ खूब सेल्फी ले रहे है।युवा लोग सेल्फी पॉइंट को देखकर काफी उत्साहित नजर आये।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा कोरोना काल मे घरो में कैद हुए लोग इन कठिन दिनों की याद भूलने की कोशिश में अपने पंसदीदा पार्क का रुख ले रहें है।बच्चो से लेकर बुजुर्गों तक दादा-दादी,नाना-नानी पार्क ऐसे ही स्थलों में शुमार है।अब यहाँ शाम को आने वाले लोगो की संख्या बढ़ गई है।उन्होंने ये भी कहा कि शहर के नागरिकों को सुकून के दो पल बिताने और परिवार के साथ मनोरंजन के लिए इस पार्क को सजाया व सवारा गया है। इस पार्क में नागरिकों को नागरिको के लिए रंग-बिरंगी रोशनियों से निखारा गया है। पर्यावरण व उद्यानिकी विभाग प्रभारी सत्यवती वर्मा ने कहा कि लव दुर्ग का यह पार्क प्रदेश के हलचल भरे पर्यटन स्थलों में से एक है। पार्क में खूब सूरत दिल की आकृति जो लोगो के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।ये पार्क में सैर के लिए आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी।पार्क में बच्चों को लुभाने के लिए पिता-पुत्र का पुतला बनाया गया है। इसमें बच्चा अपने पिता के साथ खेलते हुए नजर आ रहा है। बच्चे इसे देखकर खूब मनोरंजन कर रहे हैं।

पार्क में आये लोगो की प्रतिक्रिया
सेल्फी पॉइंट को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। ऐसा ही दुर्ग के पार्क में पहली बार देखा है,ये सेल्फी पॉइंट शहर के अन्य पार्क में भी बनने चाहिए।इससे लोगो मे खुशी आती है।

कोरोना काल के बाद आज पार्क घूमने आया हूई इस दिल को देखकर मन खुश हो गया है।यह इस शानदार पल को मैं अपने मोबाइल में कैद करना चाहता हूँ। आज यह पार्क में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी,पार्क की दीवारों पर पशु-पक्षियों समेत सुंदर- सुंदर कलाकारी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पार्क के बीच मे मूर्तियां लगाई गई है, जिससे बच्चों को अपने बुजुर्गों के प्रति आदर, सम्मान और स्नेह की प्रेरणा मिलेगी जिसको पार्क में दर्शाया गया है। लोग रंगीन पानी के फव्वारा को देखने एवं फव्वारा के बीच खड़े होकर गर्मी से राहत महसूस कर रहे है। वहीं शाम के समय पार्क में चारों तरफ की गई डिजाइन भी बच्चों से लेकर सभी वर्ग के लोगों के लिए बहुत खास है।लोगो को आराम से बैठने की सुविधा भी मिल रही है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

गंदगी फैलाने वाले हो जाएं सावधान! भिलाई आयुक्त के...

भिलाईनगर। नगर पालिका निगम भिलाई की टीम क्षेत्र में नियम विरुद्ध कार्य अथवा निर्माण करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।...

मतदान एवं संगवारी मतदान केंद्रो, पिंक बूथ व्यवस्था का...

दुर्ग। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के आदेश पर नगर पालिक निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देशानुसार शहर क्षेत्र अंतर्गत मतदान...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने तेज...

दुर्ग। जैसे जैसे लोकतंत्र का महापर्व सात मई नजदीक आ रहा वैसे वैसे कांग्रेस के दुर्ग लोकसभा के युवा एवं कर्मठ प्रत्याशी राजेंद्र साहू...

दुर्ग निगम ने की नागरिकों से अपील… गीला, सूखा...

दुर्ग। दुर्ग में निगम प्रशासन द्वारा शहर में विशेष सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। बुधवार सुबह आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने वार्ड 52...

ट्रेंडिंग