
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो आईएएस अफसर का नविन पदस्थापना हुआ है। 2007 बैच के IAS जनक प्रसाद पाठक को आबकारी आयुक्त बनाया गया है। उनके पास आबकारी सचिव का भी चार्ज रहेगा। इसके साथ वे आवास और पर्यावरण विभाग के सचिव भी बने रहेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार ने आज 2019 बैच के IAS ललितादित्य नीलम को तमिलनाडू के लिए रिलीव कर दिया है। भारत सरकार ने उनका कैडर छत्तीसगढ़ से तमिलनाडू में मर्ज कर दिया है।

देखिये आदेश की कॉपी :-





