भिलाई में राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में पेंटिंग कांपीटिशन: बाल दिवस के अवसर पर सेक्टर-6 में हुआ आयोजन…MLA देवेंद्र यादव रहें चीफ गेस्ट; देखिये Photos

भिलाई। राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में वार्ड-63 सेक्टर-6 पश्चिम में बाल दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राजीव युवा मितान क्लब एवं क्षेत्रीय पार्षद साकेत चंद्राकर द्वारा आयोजित बाल दिवस पर सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने भाग लिया एवं चित्रकला का प्रदर्शन किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भिलाई नगर विधायक एवं राजीव युवा मैदान क्लब के छत्तीसगढ़ प्रदेश के शासकीय सदस्य देवेंद्र यादव उपस्थित हुए एवं सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार वितरित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत राजीव गांधी के चलचित्र एवं पंडित जवाहरलाल नेहरु के चलचित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया एवं अपना चित्रकला में अपना प्रतिभा प्रतिभा प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में सेक्टर-6 के एवं आसपास के 200 बच्चों ने भाग लिया एवं पर्यावरण एवं आधुनिक भारत चित्रकला प्रदर्शित किया।

कार्यकर्म को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देवेंद्र यादव ने कहां कि, भिलाई स्टील प्लांट पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की देन है। बीएसपी का नीव रखने वाले देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर नेहरू को बच्चों से बड़ा प्रेम था। इसलिए उनके जन्मदिवस पर बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है और राजीव युवा मितान क्लब द्वारा बच्चों के माध्यम से आज का दिन पंडित जवाहरलाल नेहरु जी को याद करने कार्यक्रम करना बहुत ही प्रशंसनीय है।

वार्ड पार्षद साकेत चंद्राकर ने सभी प्रतिभागी बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं उनके द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रशंसा करते हुए आगे भी निरंतर अपनी कला को निहारते रहना कहां भिलाई नगर विधानसभा राजीव युवा मितान क्लब के समन्वयक ने कहा कि पूरे भिलाई में प्रत्येक वार्ड में इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे जिससे कि यहां के प्रतिभाओं को मंच मिल सके।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई नगर विधानसभा राजीव मितान क्लब के समन्वयक सौरभ दत्ता ने कहा कि शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में मितान क्लब के माध्यम से लगातार माननीय मुख्यमंत्री जी सोच के अनुसार देवेंद्र यादव जी के मार्गदर्शन में रचनात्मक एवं सामाजिक खेलकूद एक कार्यक्रम लगातार जारी रहेंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक देवेंद्र यादव, वार्ड पार्षद साकेत चंद्राकर, मितान क्लब के समन्वयक स्वरूप दत्ता, पूर्व पार्षद सूर्यकांत सिन्हा, पार्षद मालती ठाकुर, सेवन ठाकुर, राजीव मितान क्लब के वार्ड के समिति अध्यक्ष मनीषा राठी, उपाध्यक्ष रजनी वर्मा, उपाध्यक्ष ताप्ती दत्ता, मीनाक्षी चंद्राकर, राहुल शर्मा आमिर खान, आशीष सहारे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमचंद यादव ने निकाली बाइक...

दुर्ग। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाल...

मतदाता जागरूकता के लिए अनोखी पहल: परिवार संग जाए...

रायपुर। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए परिवार संग एक साथ वोट देने जाएं, मिलकर ग्रुप...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पूर्व CM...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरला नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। उनके...

बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर में एक कांग्रेस नेता पर 80 साल की बुजुर्ग महिला से 24 लाख रुपए की फ्रॉड करने...

ट्रेंडिंग