भिलाई। पड़ोस के घर में चोरी कर फरार होने वाली सहेली और उसके पति को पुलिस ने पकड़ा है। इसके अलावा चोरी के सामान को खरीदने वाला ज्वेलर्स संचालक भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया है। एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि रामनगर मुक्तिधाम तेली भवन के पास रहने वाले दुर्जन निर्मलकर ने 9 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी कि अपनी अलमारी की चाबी को घर पर ही रख दिया था। अलमारी खोलकर देखने पर सारा सामान गायब मिला। आसपास खोजबीन करने के बाद सोना, चांदी का सामान नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी। पीड़ित से पूछताछ करने पर बताया कि आलमारी से सामान पार करने वाला परिचित होने का संदेह जताया।
तब पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि पड़ोसी कुसुम खण्डेश्वर और उसका पति प्रकाश खण्डेश्वर दो तीन दिनों से घर पर नहीं है। पतासाजी पता चला कि राजनांदगांव मायके दोनों गए हुए है। पुलिस की टीम तुरंत पकड़ने के लिए रवाना किया गया। पूछताछ करने पर कुसुम ने बताया कि पति- पत्नी मिलकर ही पडोसी के आलमारी में रखे सोना चांदी के जेवर को पार करना स्वीकार किया। कुसुम का निर्मलकर परिवार के यहां लगातार आना-जाना था। पीड़ित की पत्नी की सहेली होने के नाते जेवरातों को उसे कई बार दिखाया भी करती थी। देखने पर कुसुम के मन में लालच आ गया और चोरी का प्लान तैयार कर घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले विकास ज्वेलर्स संचालक नितेश सिंह को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इसके पास चोरी के सारे सामान को बेच दिया था। आरोपियों के बारे में सउनि केसेन्द्र सिंह, दुर्गेश राजपुत समेत पेट्रोलिंग टीम जुटी रही।