CG में पुलिस वाहन ने दंपत्ति को मारी ठोकर: बड़े भाई के घर से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा… स्कार्पियों ने बाइक सवार ने पति-पत्नी को रौंदा… हालत गंभीर, देखिए Video

CG में पुलिस वाहन ने दंपत्ति को मारी ठोकर

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पुलिस की गाड़ी से बाइक सवार दंपत्ति को रौंदने का मामला सामने आया है। पूरी घटना मंगलवार की बताई जा रही है। इस हादसे में बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। ठोकर लगने के बाद महिला की कमर फ्रेक्चर हो गई है। वहीं युवक के सिर में चोट आई है। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए बिलासपुर रिफर कर दिया है।

दुर्घटना के बाद वाहन को स्थानीय लोगों द्वारा रोकने का भी प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस लिखे वाहन का चालक मदद के लिए रूकने के बजाये वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। उधर इस पूरे घटनाक्रम पर मुंगेली एसपी ने दुर्घटनाकारित वाहन को होली के दिन पेट्रोलिंग के लिए हायर करने की बात कही जा रही है। एसपी ने बताया कि होली के बाद वाहन को छोड़ दिया गया था।

बता दें, लोरमी के ग्राम डिंडोल नहर रोड में ग्राम मसना के रहने वाले योगेश चंद्राकर अपनी पत्नी के साथ होली मिलन के लिए बाइक पर सवार होकर भाई के घर आया हुआ था। भाई से मुलाकात के बाद वापस अपने गांव मसना लौट रहा था। तभी अचानक गांव डिंडोल के पास पीछे से पुलिस की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। वाहन चलाने वाला ठोकर मारकर वहां से भाग निकला, इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करते हुये मौका देखकर फरार हो गया।

इस घटना के बाद ग्रामीणों ने संजीवनी 108 को फोन किया। जिसके बाद एंबुलेंस ने दोनों घायल दंपत्तियों को 50 बिस्तर में भर्ती कराया। हालांकि डॉक्टरों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुये बिलासपुर रेफर कर दिया है। घटना में बाइक सवार युवक के सिर में गंभीर चोट आयी है तो वहीं महिला की कमर फ्रेक्चर होने की जानकारी अस्पताल प्रबंधन ने दी गई है। इस हादसे के बाद से परिजनों और ग्रामीणों में भी आक्रोश है।

दरअसल, स्कॉर्पियो वाहन को हायर किया गया था। होली त्योहार होने के बाद 26 मार्च को दोपहर 12 बजे ही वाहन को छोड़ दिया गया था। यानी दुर्घटना के वक्त वाहन में कोई पुलिस स्टाफ नहीं था, उसमें निजी चालक थे। घटना की सूचना परिजनों ने थाने में दर्ज करवाई है। इस मामले में चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 3 लोगों की मौत: शादी समारोह में...

CG - 3 लोगों की मौत रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार तीन...

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

ट्रेंडिंग