Bhilai Times

भिलाई में बुलडोजर पर सियासत: सिविक सेंटर चौपाटी पर आज चलने वाला था बुलडोजर, सांसद विजय बघेल की रोक के बाद अटक गई BSP की कार्रवाई…इधर, हटाने से पहले व्यवस्थापन की तैयारी

भिलाई में बुलडोजर पर सियासत: सिविक सेंटर चौपाटी पर आज चलने वाला था बुलडोजर, सांसद विजय बघेल की रोक के बाद अटक गई BSP की कार्रवाई…इधर, हटाने से पहले व्यवस्थापन की तैयारी

भिलाई। इन दिनों बीएसपी टाउनशिप इलाके में अवैध कब्जेधारियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से राजनीतिक दलों के लोग हिल गए हैं। कार्रवाई पर ही सवाल उठा रहे हैं। सवाल उठाने वालों में भाजपा और कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं। कहीं न कहीं नेता अपने समर्थकों के धंधे-पानी को बचाने में असफल दिख रहे हैं।

इसलिए प्रबंधन पर उंगली उठा रहे हैं। बीएसपी प्रबंधन भी क्या करता‌? बीएसपी की जमीन पर बसे अवैध कब्जेधारियों को हटाने के लिए लंबे समय से बंद मुहिम को शुरू कर दी है।


अब अगला नंबर सिविक सेंटर में बसे चौपाटी का था। चौपाटी में सैकड़ों दुकानें है, जिस पर 29 जून की सुबह बुलडोजर चलने वाला था। ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई थी। बीएसपी ने इसके लिए हर मोर्चे पर तैयारी कर ली थी। पुलिस प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई थी।

सभी अधिकारी 29 जून की सुबह तैनात होने वाले थे। लेकिन उससे पहले इस कार्रवाई पर राजनीतिक दखल अंदाजी बढ़ गई। ये बात लीक हो गई कि सिविक सेंटर से चौपाटी को हटाने की तैयारी हो गई है, उससे पहले बीएसपी प्रबंधन को मैसेज चला गया कि इस पर कार्रवाई न करें।

सांसद विजय बघेल के प्रतिनिधि प्रमोद सिंह ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि चौपाटी पर होने वाली कार्रवाई को सांसद विजय बघेल ने रूकवाया है। उनके कहने पर बीएसपी ने कार्रवाई पर ब्रेक लगाया है। जबकि, आपको बता दें कि चौपाटी से हटाए जाने वाले लोगों के लिए दूसरे धड़ा के नेताओं ने व्यवस्थापन की तैयारी कर ली है।

कहा जा रहा है कि करोड़ों की जमीन से कब्जेधारियों को हटाकर उन्हें करोड़ों की ही बीएसपी की जमीन पर व्यवस्थापन किया जाएगा। ऐसे में यह कार्रवाई बीएसपी की सिर्फ औचित्यहीन हो जाएगी। क्योंकि एक जगह से हटाकर दूसरे जगह में अथॉराइज शिफ्ट करना कहां तक उचित है, यह समझ से परे है।

दरअसल, बीएसपी प्रबंधन का कहना है कि चौपाटी पर बसे लोग कब्जेधारी है। सालों से करोड़ों की जमीन पर कब्जा है। इसलिए उन्हें हटाया जाना जरूरी है।

इसके लिए बकायदा संपदा न्यायालय से आदेश हो जारी गया है। चौपाटी को हटाने के लिए पूरी तैयारी हो गई थी लेकिन राजनीतिक दखलअंदाजी से ये कार्रवाई रूक गई है।


इधर, सांसद प्रतिनिधि ने बयान जारी कर विधायक पर लगाए आरोप
सिविक सेंटर में हो रही कार्रवाई को लेकर दुर्ग सांसद विजय बघेल के प्रतिनिधि प्रमोद सिंह का बयान आया है। प्रमोद सिंह कहते हैं, भिलाई विधायक एवं पूर्व महापौर द्वारा दुर्ग के लोकप्रिय सांसद विजय बघेल के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं।

ये B S P से मिलकर लोगों को परेशान और बेदखल करबा रहे हैं, जो बिल्कुल असत्य और भ्रामक है।

सिविक सेंटर में जो कार्रवाई हो रही है, उसके लिए दुर्ग सांसद विरुद्ध होकर बीएसपी अधिकारियों से इसे रोकने की बात कर रहे हैं। हमेशा जनता के लिए जिसका दरवाजा खुला रहता है।

जो जनता के अधिकारों के लिए सड़क पर लड़ते हैं। हमेशा उनके साथ खड़े रहने बाले जनप्रतिनिधि सांसद विजय बघेल के ऊपर झूठा आरोप लगाना बंद करे।

प्रमोद ने कहा, भिलाई विधायक द्वारा सिविक सेंटर के सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों का फंड लाया गया। ये सभी को मालूम है सिविक सेंटर में जो व्यापारियों को बेदखल किया जा रहा है वो इसी का हिस्सा है।

उसी जगह पर ये फंड को उपयोग किया जाएगा। बीएसपी से मिलीभगत स्थानीय विधायक का है और बदनाम सांसद विजय बघेल को किया जा रहा है।


Related Articles