CG में प्राचार्य सस्पेंड: एडमिशन में गड़बड़ी व दुर्व्यवहार मामले में व्याख्याता निलंबित… स्कूल परिसर के पेड़ कटवाने का भी आरोप… आयुक्त ने लिया एक्शन, जेडी कार्यालय किया गया अटैच

CG में प्राचार्य सस्पेंड

बलरामपुर। एडमिशन में गड़बड़ी मामले में विकासखण्ड कुसमी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सेमरा की अधीक्षिका यामिनी सिंह सस्पेंड कर दिया गया है। यामिनी सिंह को प्रवेश संबंधी विसंगति पाए जाने पर आयुक्त सरगुजा ने निलंबित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सेमरा की अधीक्षिका सिंह द्वारा प्रवेश संबंधी विसंगतियां तथा जनपद कार्यालय कुसमी में जाकर अनुशासनहीनता एवं गैर मर्यादित व्यवहार किया गया है।

बता दें, प्राचार्य ने स्कूल परिसर में लगे 4 बड़े पेड़ों को काट दिया और किसी अधिकारी से मंजूरी भी नहीं ली। इसके अलावा कई बार शासकीय स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिकाओं से दुर्व्यवहार किया है। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की थी। जांच के बाद प्राचार्य पर यह आरोप सिद्ध हो गए हैं। इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, निलंबित करने के बाद प्राचार्य खलखो को अंबिकापुर में अटैच कर दिया गया है। यह आदेश प्राचार्य को मुख्यालय संभागीय संयुक्त संचालक और शिक्षा की तरफ से दिया गया है।