VIDEO-दुर्ग में साहू समाज का भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन: गृहमंत्री साहू, प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू और सांसद साव ने की शिरकत… गृहमंत्री साहू ने किया बेहतर काम करने वाले समाज के रत्नों का सम्मान, क्या-कुछ बोले, देखिए वीडियो

भिलाई। दुर्ग जिला साहू संघ का 31 वा युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। साहू सदन केला बाड़ी, दुर्ग में नवनिर्मित प्रशिक्षण कक्ष का लोकार्पण भी किया गया। जिला साहू संघ,दुर्ग द्वारा गोंडवाना भवन ,दुर्ग में आयोजित “युवक-युवती परिचय सम्मेलन अतिथियों द्वारा साहू समाज के आराध्य माता कर्मा के तैलया चित्र में माल्यार्पण कर आरती पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

सभी अतिथियों का स्वागत जिला साहू संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया। उसके स्वागत पश्चात अतिथियों द्वारा मांगलिक पत्रिका “परिचायिका” का विमोचन किया गया।
जिसमें जिसमें साहू समाज के प्रदेश भर के विवाह योग्य युवक-युवती प्रतिभागियों का 1100 नाम एवं बायोडाटा प्रकाशित किया गया है।

400 विवाहयोग्य युवक युवती द्वारा अपना परिचय मंच के माध्यम से भी दिया गया। जिसमें प्रतिभागियों द्वारा अपना परिचय, शिक्षा एवं अपने विचार बताए कि किस तरह उनको जीवन साथी की तलाश है। बहुत प्रतिभागियों के परिवार द्वारा एक दूसरे से मुलाकात कर पारिवारिक परिचय भी एक दूसरे से लेकर रिश्ता तय करने के लिए प्रकिया प्रारंभ किये।


यह समाज के प्रतिभगियों के लिए समय एवं धन की बचत होगी ।
समाज के बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ी नित्य एवं प्रहसन । जिला साहू संघ के अध्यक्ष नंदलाल साहू ने अपने स्वागत भाषण दिए । विशेष रूप से अरुण साव, सांसद बिलासपुर एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ अपने भाषण में कहा कि साहू समाज एक बहुत बड़ा समाज है और दुर्ग जिला पूरे छत्तीसगढ़ साहू समाज को संगठित होने प्रेरित करता है एवं हमेशा अग्रिणी भूमिका निभाता है।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू , मंत्री गृह, जेल,लोकनिर्माण, छ. ग. शासन ने कहा कि जिस तरह पहले युवक युवती परिचय सम्मेलन की परिकल्पना किये थे वो सार्थक होते दिख रहा है आज के समय मे समय एवं धन की बचत होती है उन्होने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में समाज के सभी प्रतिभागियों को सहपरिवार आना चाहिए। अध्यक्षता – टहल साहू, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने कहा कि परिचय सम्मेलन में सभी वर्ग के लोगो को मौका मिलता है तथा उन्होने कहा कि समाज के सभी कुरीतियों को मिटा कर समाज के लिए अग्रिणी भूमिका निभाना है

अतिविशिष्ट अतिथि
रामशिला साहू, पूर्व कैबिनेट मंत्री महिला बाल विकास मंत्री ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि समाज मे जो धर्म परिवर्तन हो रहा है उसके लिए पूरे समाज के लोंगो को मिलकर रोकना है

दीपक ताराचंद साहू ,पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प विकास बोर्ड छ. ग. शासन ने कहा कि समाज के सभी लोगो को संगठित होकर समाज को एक दिशा में काम करना है

राजेन्द्र साहू
अध्यक्ष दुर्ग जिला कॉपरेटिव बैंक ने अपने उद्बोधन में शुभकामना देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से सभी लोग एक जगह आने से समय की बचत होती है


इस अवसर पर
प्रदेश साहू संघ के सलाहकार श्री रमेश साहू, प्रदेश महामंत्री लखन साहू, जिला सलाहकार भीखम साहू, जिला उपाध्यक्ष कृष्णा साहू, दिव्या कलिहारी, रागिनी साहू, अनिल साहू, मंजू साहू, जिला महासचिव राकेश साहू, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप साहू, संगठन सचिव टी आर साहू, शोभराम साहू, हर्ष साहू , गैंद कुमारी, लालसिंग साहू ,प्रदेश प्रतिनिघि श्री अश्विनी साहू, यतीश साहू, मीडिया प्रभारी राकेश साहू, कार्यलय प्रभारी सुनील साहू, संयोजक न्याय प्रकोष्ठ टीका राम साहू , महिला प्रकोष्ठ संयोजिका देवीश्री , पूर्व साहू संघ अध्यक्ष राजेश साहू , युवा प्रकोष्ठ संयोजक मुकेश साहू, प्रभारी न्याय प्रकोष्ठ जे पी साहू, सहसंयोजक देवेंद्र साहू, संयोजक विधि प्रकोष्ठ पी आर सर्वा, कार्यालय सचिव चंद्रकांत साहू, शहर तहसील अध्यक्ष पोषण साहू, ग्रामीण अध्यक्ष पुसउ राम साहू, पाटन तहसील अध्यक्ष दिनेश साहू, धमधा तहसील अध्यक्ष श्याम लाल साहू
एव समाज के गणमान्य नागरिक अधिक संख्या में उपस्थित थे
उपरोक्त जानकारी जिला साहू संघ के मीडिया प्रभारी राकेश साहू ने दिया।
मंच संचालन अश्विनी साहू एवं दिव्या कालिहारी ने किया
एवं आभार श्री भीखम साहू ने किया

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज के निर्देश पर रेंज स्तरीय...

दुर्ग। दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में आज रेंज स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीसीटीवी फुटेज संग्रहण, विश्लेषण एवं...

CG – सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस ने गार्डन...

Sex racket busted बिलासपुर। बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कोन्हेर गार्डन के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चला कर देह व्यापार में लिप्त तीन महिलाओं के...

हरे कृष्ण मूवमेंट भिलाई में मनाया गया श्री नरसिंह...

भिलाई। हरे कृष्ण मूवमेंट द्वारा 11 मई को श्री नरसिंह जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भगवान नरसिंह देव अपने भक्त प्रह्लाद महाराज...

सामूहिक आदर्श विवाह समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री...

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के घोयनबहारा में आयोजित सूरमाल साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह स्वर्ण जयंती...

ट्रेंडिंग