रायपुर में PRSI के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पाठक का सम्मान… पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया रायपुर चैप्टर ने किया सम्मानित

रायपुर। पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसिडेंट डॉ. अजित पाठक जी का सम्मान समारोह रायपुर चैप्टर द्वारा किया गया। रायपुर चैप्टर के चेयरमैन डॉ. शाहिद अली ने सम्मान पत्र एवं राजकीय गमछा पहना कर डॉ अजीत पाठक का सम्मान किया। इस अवसर पर सेक्रेटरी जनरल डॉ. पी. एल. के. मूर्ति का भी अभिनंदन किया गया। एन.आई.टी.के एलुमनाई हाल में आयोजित सम्मान समारोह में डॉ अजीत पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के सपनों को साकार करने में जनसंपर्क की भूमिका छत्तीसगढ़ राज्य महत्वपूर्ण हो सकती है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के भावी विकास एवं इसके लक्ष्यों को पूरा करने में आगामी पब्लिक रिलेशन्स नेशनल कांफ्रेंस को सफल बनाने का आव्हान किया तथा इसके लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।

छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास में पधारे PRSI के नेशनल प्रेसिडेंट और सेक्रेटरी जनरल ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी के करकमलों से विमोचित नेशनल कांफ्रेंस के ब्रोशर के विषय में भी जानकारी दी तथा आगामी कांफ्रेंस की रुपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी।उल्लेखनीय है कि पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में 20 वर्षों से लगातार प्रभावशाली नेतृत्व कर इतिहास रचा है। इसी क्रम में डॉ. अजीत पाठक को उनकी विशेष सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेकेट्ररी जनरल डॉ. पी.एल.के.मूर्ति जी ने संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आगामी पब्लिक रिलेशन्स महाकुंभ का आयोजन राज्य के विकास योजनाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि कांफ्रेंस को सफल बनाने के लिए प्रारंभिक तैयारियों से वे प्रसन्न हैं। रायपुर में आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। डॉ. मूर्ति ने नेशनल कांफ्रेंस को लेकर जुड़ी तैयारियों के बारे में निर्देशित किया। कार्यक्रम में रायपुर चैप्टर के सदस्यगण और गणमान्य नागरिकगण की गरिमामय उपस्थिति रही।
आभार प्रदर्शन सचिव डॉ कुमार सिंह तोप्पा ने किया।