रायपुर। छत्तीसगढ़ के निगमों में प्रशासकों ने जिम्मा संभालना शुरू कर दिया है। कल ही रायपुर में निगम जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म हुआ था, जिसके बाद आज से सरकार की तरफ से नियुक्त प्रशासक के रुप में रायपुर कलेक्टर ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली। इस अवसर पर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बता दें कि रायपुर नगर निगम की निर्वाचित परिषद का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो गया है। राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार निर्वाचित परिषद का कार्यकाल समाप्त होते ही वहां प्रशासक पदभार ग्रहण कर लेंगे। इसी के तहत कलेक्टर ने आज निगम के प्रशासक के रुप में पदभार ग्रहण किया। रायपुर नगर निगम में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने चार्ज संभालते ही पेंडिंग पड़े पेंशन की फाइल पर साइन किया।