भिलाई। भक्त कर्मा माता जयंती कार्यक्रम में राजेंद्र साहू महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ पटरीपार दुर्ग परिक्षेत्र एवं ग्रामीण साहू समाज हनोदा के कार्यक्रम में शामिल हुए। पटरीपार दुर्ग परिक्षेत्र साहू समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। हनोदा में समाज के बुजुर्गों का श्रीफल व गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र साहू ने कहा कि हम सभी को भक्त कर्मा माता के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज का विकास करना है। कर्मा जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित करने पर छत्तीसगढ़ सरकार व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।