Revised order issued for 26 January
रायपुर। 26 जनवरी पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। पहले राज्य सरकार ने कोरोना के मद्देनजर ये फैसला लिया था कि राज्य और जिलास्तर पर स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं कि जायेगा। लेकिन गणतंत्र दिवस पर अब स्कूली बच्चों के व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके लिए अनुमति देते हुए निर्देश जारी कर दिए हैं।
इस संदर्भ में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कमिश्नर, कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को निर्देश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले 11 जनवरी को राज्य सरकार ने 26 जनवरी के आयोजन के संदर्भ में जो निर्देश जारी किया था, उसमें स्पष्ट उल्लेख था कि इस साल कोविड 19 तथा कोविड वेरिएंट के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए स्कूली बच्चों का कार्यक्रम व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा। इस निर्देश को अब राज्य सरकार ने बदल दिया है।
