Bhilai Times

राधिका नगर और मैत्री विहार की सड़क होगी पक्की: 20-20 लाख रुपए से बनने वाली दोनों सड़कों के लिए रखी गई नींव…PWD चेयरमैन एकांश बोले-विकास से बदल रही शहर की तस्वीर

राधिका नगर और मैत्री विहार की सड़क होगी पक्की: 20-20 लाख रुपए से बनने वाली दोनों सड़कों के लिए रखी गई नींव…PWD चेयरमैन एकांश बोले-विकास से बदल रही शहर की तस्वीर

भिलाई। राधिका नगर वार्ड-07 में के अंतर्गत (20-20 लाख की राशि से) राधिका नगर और मैत्री विहार के विभिन्न सड़कों के निर्माण हेतु सीमेंटीकरण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप भिलाई नगर के पीडब्ल्यूडी चेयरमैन व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, अध्यक्षता भिलाई शहर जिल कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में सभापति गिरवर बंटी साहू, एम.आई.सी सदस्य संदीप निरंकारी मौजूद रहें।

रहवासियों की मांग पर पार्षद आदित्य सिंह ने बरसात से पहले राधिका नगर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क बनाने का वादा किया था। जिसे अब भूमिपूजन के बाद पूरा करने के तैयारी कर ली गई। अपने वादे के स्वरूप लगातार राधिका नगर वार्ड में सड़क, नाली एवं पेवर ब्लॉक से सौंदर्रीयकरण का कार्य राधिका नगर विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रहा है। क्षेत्र के लोगों ने भी पार्षद और समस्त अतिथियों का आभार जताया है।

इस अवसर एकांश बंछोर ने कहा, निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास कार्यों को लेकर युवा पार्षदों की सक्रियता दिख रही और महापौर नीरज पाल और महापौर परिषद के सभी सदस्यों ने निगम क्षेत्र के संपूर्ण वार्डों में समान रूप से विकास करने के रणनीति बनाई है। उसके अनुरूप ही कार्यों की शुरुआत की जा रही है। जल्दी ही भिलाई निगम की तस्वीर बदलती हुई दिखेगी। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

इस अवसर पर शरद मिश्रा, सुरेश कुमार, नितिन शाखरे, शैलेंद्र सिंह, अम्बरीश मिश्रा, छोटा सिंह, डी.पी.अग्रवाल, बबलू बैनर्जी, आनंद सिंह, एस.पी.राय, शंकर दत्ता, प्रमोद सिंग, अरुण दुबे, शैलेंद्र सिंह, शिला सिंह, रेणु पांडेय, सरिता अग्रवाल, मोनु राय, नरसिंग नाथ, नरेंद्र पिपरोल, गंगा देवी, एकाग्र शुक्ला, अमोल जोशी समेत अन्य मौजूद रहें।


Related Articles