रायगढ़ में हुआ समाधान शिविर का आयोजन: कृषि मंत्री और वित्त मंत्री हुए शामिल… मूसलाधार बारिश के बावजूद उमड़ी लोगों की भीड़… दिखा जबरदस्त उत्साह

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘सुशासन तिहार 2025’ के अंतर्गत रायगढ़ जिले के कबीर चौक में आज समाधान शिविर का आयोजन किया गया। मूसलाधार बारिश के बावजूद शिविर में भारी जनसैलाब उमड़ा और आमजन ने शिविर में सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए।

शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके पश्चात मंत्रियों ने हितग्राहियों से संवाद कर योजनाओं से मिल रहे लाभ की विस्तृत जानकारी ली साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को हितग्राही मूलक सामग्री का वितरण किया।

कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविर में गांव-गांव में चौपाल लगाकर आप लोगों के बीच आ रहे है ताकि आपके माँग व समस्याओं की तात्कालिक और स्थायी समाधान हो। साथ ही समाधान शिविरों में विभागों के स्टॉल लगाए जाते है जिससे नागरिकों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। सुशासन तिहार का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आमजनों से सीधा संवाद स्थापित करता है। इसके अलावा उन्होंने ने सरकार की पिछले डेढ़ साल की उपलब्धियों की जानकारी दी।

वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रायगढ़ जिले में आधारभूत संरचनाओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर में प्रवेश करने वाली प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिससे आवागमन में सुगमता आएगी। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार बनते ही 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं और यह प्रक्रिया सतत रूप से जारी है। सर्वे सूची में शामिल सभी पात्र हितग्राहियों को आवास दिया जाएगा तथा वंचितों का सर्वे कर सूची में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रायगढ़ में नालंदा परिसर का निर्माण तीव्र गति से चल रहा है। किसानों के लिए पटेलपाली मंडी को हाइटेक एवं आधुनिक मंडी के रूप में विकसित किया गया है। रायगढ़ औद्योगिक जिला है। ऐसे में यहां ऑक्सीजोन की जरूरत प्रमुखता से है। इसे महसूस करते हुए यहां ऑक्सीजोन तैयार करा रहे हैं।

वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से शासन-प्रशासन ने आमजन से सीधा संवाद स्थापित कर समस्याओं का मौके पर निराकरण सुनिश्चित किया है। यह पहल राज्य सरकार के सुशासन और जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रमुख योजनाएं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा श्री रामलला दर्शन योजना, मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, महतारी वंदना योजना, किसान भाइयों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की जा रही है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सुशासन तिहार 2025 अन्तर्गत प्रथम चरण में दिनांक 08 अप्रैल 2025 से 11 अप्रैल 2025 तक जिले के समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के आमजनों से आवेदन प्राप्त किये गये, द्वितीय चरण में दिनांक 12 अप्रैल 2025 से 04 मई 2025 तक, विभागों द्वारा आवेदनों का निराकरण किया गया एवं तृतीय चरण में दिनांक 05 मई 2025 से 31 मई 2025 तक समाधान शिविर में आवेदनों के निराकरण किया जा रहा है।

कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, रायगढ़ महापौर जीवर्धन सिंह चौहान, जिला पंचायत अध्यक्ष शिखा रविन्द्र गबेल एवं जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में राशनकार्डधारी परिवारों के लिए Good News: 01...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी 01 से 07 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से...

सुशासन तिहार: कांकेर जिले के मांदरी गांव में उतरा...

रायपुर। सुशासन तिहार के तहत् मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हेलीकॉप्टर से आज अचानक कांकेर जिले के मांदरी गांव पहुंचे। हेलीपेड से गांव के रास्ते...

शिक्षा विभाग का आदेश: रायपुर जिले में कुल 389...

रायपुर। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले के स्कूलो का युक्तियुक्तकरण किया गया है। इसके अनुसार रायपुर जिले में कुल 389 स्कूलों का युक्तियुक्तकरण किया...

CG – लग्जरी स्पा सेंटर में चल रहा था...

Sex racket was going on in a luxury spa center क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां एक...

ट्रेंडिंग