संत ललितप्रभ महाराज और मुनि शांतिप्रिय महाराज आ रहें है भिलाई: “जीवन को कैसे स्वर्ग बनाया जाए” पर रखेंगे अपने विचार…सेक्टर-6 जैन भवन में आयोजन…तैयारियों में जुटा जैन समाज

भिलाई। भिलाई के जैन भवन के सभागार सेक्टर-6 में राष्ट्रीय संत ललितप्रभ महाराज के द्वारा “जीवन को कैसे स्वर्ग बनाया जाए” विषय पर अपने विचार रखेंगे। यह कार्यक्रम जैन भवन के सभागार में सुबह लगभग 10:00 बजे के आसपास और संध्या 6:00 बजे के आसपास आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। महाराज साहब के साथ मुनि शांतिप्रिय महाराज साहब का भी भिलाई प्रवेश हो रहा है। सकल श्वेतांबर जैन श्री संघ के नेतृत्व में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में जैन समाज के साथ-साथ अन्य समाज के प्रमुखों रचनात्मक एवं सृजनात्मक गतिविधियों के साथ राजनीति में सेवा देने वाले राजनेताओं एवं सभी प्रमुखों को आयोजन में आमंत्रित कर महाराज साहब के प्रवचन का लाभ सभी वर्ग को मिले इस दिशा में यह प्रयास संस्था के सम्मानित अध्यक्ष मूलचंद बाफना के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा किया जा रहा है।

इसी संदर्भ में जैन भवन सेक्टर-6 भिलाई में 6 नवंबर की रात्रि समाज प्रमुखों की बैठक में विभिन्न विषयों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा कर कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए समाज प्रमुखों को जिम्मेदारियां सौंपी गई जिसमें संरक्षक के रूप में दान मल पोरवाल हुकुमचंद ओसवाल एवं महावीर बेगानी को शामिल किया गया।

संस्था के अध्यक्ष के रूप में मूलचंद बाफना के नाम पर सर्वसम्मति से सहमति बनी उपाध्यक्ष सुरेश चंद जैन शांतिलाल टाटिया एवं अमर मोदी को जिम्मेदारी दी गई। सचिव के पद पर निर्मल कोचर सह सचिव के रूप में वीरेंद्र पुगलिया जिम्मेदारी सौंपी गई। कोषाध्यक्ष पद पर बाबूलाल सेठिया के नाम पर सर्वसम्मति बनी, जनसंपर्क प्रभार के रूप में ज्ञानचंद जैन को जिम्मेदारी दी गई इनके साथ भावेश एवं पुखराज बराडिया को जिम्मेदारी सौंपी गई।

महाराज के आगमन पर तैयार किए गए मार्ग से लाने की जिम्मेदारी वीरेंद्र पुगलिया के मार्गदर्शन में गठित टीम मे रमेश गोलछा, अमित सेठिया, मनीष बोथरा, पुखराज चोपड़ा को दायित्व दिया गया मंच की सजावट और व्यवस्था संबंधी दायित्व किरण टाटिया एवं महेंद्र बेगानी को दिया गया है।

जनसम्पर्क प्रमुख ज्ञानचंद जैन ने बताया कि संपूर्ण आयोजन को मूर्त रूप देने के लिए मूलचंद बाफना, सुरेश जैन, निर्मल कोचर, अमर मोदी, प्रकाश गोलछा, शांति टाटिया, महावीर सुराना, दीपक गोलछा, राजेश मारोठी, पीयूष तातेड़ जैन, प्रदीप बाकलीवाल, भावेश पासड, जिनेंद्र सुराणा को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया।

बैठक में समाज के महिलाओं ने महिलाओं को संगठित कर कार्यक्रम में शामिल होने की जिम्मेदारी ली जिसमें पुष्पा बाफना, पूनम बेगानी, पारस टाटिया, सुनीता श्रीमाल, पूनम पारख, किरण टाटिया, शिल्पा टाटिया एवं लीना पासड बैठक में विशेष रूप से उपस्थित थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग संभाग में सनसनीखेज मामला: पति-पत्नी के बीच हुआ...

बालोद, दुर्ग। दुर्ग संभाग में सनसनीखेज मामला सामने आया है। बालोद जिले में पति-पत्नी का विवाद इतना बढ़ गया की पत्नी ने गुस्से में...

छत्तीसगढ़ व्यापमं: विभिन्न प्रवेश और पात्रता परिक्षाओं की तिथियों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापमं) द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न प्रवेश एवं पात्रता परिक्षाओं की परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया...

दुर्ग का मामला: अंधविश्वास में युवक ने काट ली...

दुर्ग। दुर्ग जिले में अंधविश्वास में एक युवक ने अपनी जीभ काट ली। जी हां आपने सही सूना, जिले के अंजोरा चौकी क्षेत्र में...

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने जारी किया बयान…...

रायपुर। छत्तीसगढ़ PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि- तीन चरणों के मतदान के...

ट्रेंडिंग