होली के अगले दिन SDM तिवारी एक्शन मोड पर; दुर्ग में अतिक्रमण और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ रेवेन्यू डिपार्टमेंट के साथ कार्रवाई… तार फेंसिंग और DPC पर चला बुलडोजर

  • अतिक्रमण के खिलाफ हाई अलर्ट पर राजस्व विभाग
  • शिकायत के बाद SDM लक्ष्मण तिवारी और राजस्व विभाग का एक्शन
  • अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डर के खिलाफ होगी कार्रवाई

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के SDM आईएएस लक्ष्मण तिवारी इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रहे है। उनके नेतृत्व में एक के बाद एक कार्रवाई हो रही है। इस बार दुर्ग शहर में अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन लिया गया है। होली के अगले दिन SDM तिवारी ने गुरुवार को बोरसी, हनोदा रोड और मीनाक्षी नगर में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की। अवैध प्लाटिंग में तार फेंसिंग और डीपीसी को तोड़ दिया गया है। इस दौरान उनके साथ राजस्व विभाग व नगर निगम दुर्ग का अमला भी मौजूद रहा।

अतिक्रमण के खिलाफ हाई अलर्ट पर राजस्व विभाग
राजस्व विभाग का अमला अतिक्रमण के खिलाफ हाई अलर्ट पर है। एसडीएम ने जाते ही पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जिन-जिन जगहों पर इन अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, प्लाट में तार फेंसिंग और डीपीसी किया गया था, उसे उन्होंने JCB से तुड़वा दिया। SDM तिवारी ने बताया कि राजस्व अमले को अतिक्रमण को लेकर हाई अलर्ट पर रखा गया है।

शिकायत के बाद एक्शन
SDM तिवारी ने बताया कि, फील्ड में बारीकी से नजर रखी जा रही है। कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि बोरसी, हनोदा रोड, मीनाक्षी नगर में अवैध प्लाटिंग की जा रही है। अवैध प्लाटिंग की सूचना मिलते ही वो खुद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं। यहां पर फेंसिंग और डीपीसी कराई जा रही थी। इसे हटाने की कार्रवाई निगम अमले द्वारा की गई है।

अवैध प्लाटिंग करने वाले बिल्डर के खिलाफ होगी कार्रवाई
जिन लोगों ने अवैध प्लाटिंग पर अपने मकान बना लिए हैं, यहां जिन्होंने बाउंड्रीवाल, तार फेंसिंग और डीपीसी कराई है उन सभी की डिटेल निकालकर उन्हें नोटिस जारी की जाएगी। एसडीएम ने यह भी कहा की जिस बिल्डर ने अवैध प्लाटिंग की है उसकी भी जानकारी निकालकर उसके खिलाफ फुख्ता कार्रवाई की जाए।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – बारात में नाचते समय हुआ बवाल: जबरदस्ती...

बारात में नाचते समय हुआ बवाल डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से खबर आ रही है। यहां भाभी का हाथ जबरदस्ती पकड़ने पर बवाल हो...

दुर्ग जिले के देशी-विदेशी मदिरा दुकान के लिए आहता...

दुर्ग। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु दुर्ग जिले की कुल 53 देशी/विदेशी/कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिए ऑनलाईन माध्यम से निविदा आमंत्रित की गई थी। 12...

राजद्रोह केस में IPS जीपी सिंह को बड़ी राहत:...

डेस्क। हाईकोर्ट ने 1994 बैच के आईपीएस जीपी सिंह को बड़ी राहत मिली है। जीपी सिंह पर लगाये गए राजद्रोह के केस की प्रोसिडिंग...

भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर खुर्सीपार...

भिलाई नगर। भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर आज संध्या खुर्सीपार में उनकी विशालकाय प्रतिमा का अनावरण हुआ। प्रदेश के पूर्व विधानसभा...

ट्रेंडिंग