CG – सड़क हादसे में सिक्योरिटी गार्ड की मौत: ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर हो गई मौत, ड्राइवर हो गया फरार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। जिले के कोटगढ़ गांव के मेन रोड पर अज्ञात ट्रेलर चालक ने बाइक सवार राकेश कंवर (28 वर्ष) को अपनी चपेट में लिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।

थाना प्रभारी उमेश साहू ने बताया कि शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। उसके सिर पर गंभीर चोट लगने और खून ज्यादा बह जाने के कारण मौत हुई। ट्रेलर की टक्कर से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात ट्रेलर चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

युवक अपनी बाइक (नंबर CG 11AA 8747) पर अकेला ही सवार था। शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ अकलतरा थाने में धारा 304 A के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

परिजनों ने बताया कि मृतक राकेश कंवर सिक्योरिटी गार्ड था और अभी छुट्टी पर घर आया हुआ था। मृतक अपने गांव कोटगढ़ में अपना नया मकान बनवा रहा है, जिसे देखने के लिए गया हुआ था। इसके बाद वो अपने पुराने घर आने के लिए निकला था, जहां उसका बड़ा भाई रहता है। राकेश की अभी शादी नहीं हुई थी। मृतक के 2 बड़े भाई हैं, जोकि मजदूरी करते हैं, वहीं मृतक राकेश अपने घर का छोटा बेटा था।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने भरा...

डेस्क। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बिलासपुर पहुंचे। सीएम साय बिलासपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के नामांकन में शामिल हुए।...

मतदान में हर पल पर रहेगी पैनी नजर: CEO...

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रदेश में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में हो रहे मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने...

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को तगड़ा झटका: बस्तर में वोटिंग...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर में वोटिंग के एक दिन पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित होकर...

अनोखी पहल: रायपुर जिले के सात विधानसभा के एक-एक...

रायपुर। आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में जिले के सभी विधानसभा के एक-एक बूथ दिव्यांग कर्मचारी संभालंेगे। जिनमें पीठासीन अधिकारी सहित पी-01, पी-02 एवं पी-03 सभी...

ट्रेंडिंग