Sex Racket का भंडाफोड़: ग्राउंड फ्लोर में कैफ़े और फर्स्ट फ्लोर में चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार… 3 युवक और 3 लड़की आपत्तिजनक हालत में पकड़ाएं; आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. आगरा शहर में ताजगंज थाना क्षेत्र के बसई स्थित एक गेस्ट हाउस में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने वहां से तीन युवतियों समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. एसीपी अर्चना सिंह ने बताया कि चित्रांशी पेइंग गेस्ट हाउस के खिलाफ सोमवार रात को छापेमारी की कार्रवाई की गई.

उन्होंने बताया कि भूतल पर कैफे संचालित हो रहा था, जबकि पहले तल पर पांच कमरे बने हैं, जिनमें तीन युवक और तीन युवती आपत्तिजनक अवस्था में मिले. सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं.

उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस का संचालक लोकेश फरार हो गया. आरोप है कि वह देह व्यापार में संलिप्त है. ताजगंज थाना के निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक राजू वर्मा निवासी मोती कटरा, गौरव निवासी नौबस्ता और सुशील निवासी नौबस्ता हैं.

उन्होंने बताया कि पुलिस फरार गेस्ट हाउस संचालक लोकेश की तलाश कर रही है और मामले में देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. बहादुर सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस का मालिक जानलेवा हमले के मामले में जेल में बंद है और उसने गेस्ट हाउस किराये पर दे रखा है.


