Raipur Sex Racket: रायपुर पुलिस इन एक्शन… कई होटल और स्पा सेंटर में ताबड़तोड़ रेड, एक महिला मैनेजर समेत 4 अरेस्ट… देह व्यापार में शामिल डेढ़ दर्जन से अधिक युवती मिली; इन पॉश इलाकों और होटलों में धड़ल्ले से चल रहा था जिस्मफरोशी का काला धंधा; जानिए

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। रायपुर के अलग-अलग स्पा सेंटर और होटलों में देह व्यापार का काला धंधा चल रहा था। पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए शहर के कई स्पा और होटल में छापेमारी की कार्यवाही की है। जिसमें कई जगह पर देहव्यापार का संचालन होना पाया गया।

दिनभर की कार्रवाई के बाद रायपुर पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, एक महिला सहित चार लोगों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं इस कार्यवाही में सेक्स रैकेट में शामिल 20 युवती मिली है। चर्चा है कि स्पा सेंटर में स्पा के नाम पर सेक्स रैकेट का संचालन हो रहा था। वही होटल में भी धड़ल्ले से काला धंधा बड़े स्तर पर संचालित हो रहा था।

रायपुर पुलिस ने अलग-अलग 6 टीमें गठित की थी। टीमों ने शहर के विभिन्न स्पा सेंटर एवं होंटलों में दबिश दी। छापेमार कार्यवाही के दौरान थाना तेलीबांधा, गोलबाजार एवं आमानाका स्थित स्पा सेंटरों व होटलों में देह व्यापार का संचालन पाया गया। इस कार्रवाई में 3 आरोपी एवं 1 महिला आरोपी सहित कुल 4 के विरूद्ध पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। देह व्यापार में संलिप्त कुल 20 महिलाओं को संबंधित थाना लाकर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों केे विरूद्ध थाना तेलीबांधा, गोलबाजार एवं आमानाका में धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

रायपुर पुलिस की प्रेस नोट के अनुसार, कुछ दिनों से कुछ स्पा सेंटरों एवं होटलों में देह व्यापार होने की शिकायते प्राप्त हो रही थी। शिकायत को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी को उक्त संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू चंचल तिवारी के नेतृत्व में में रविवार दिनांक 23.04.2023 को उप पुलिस अधीक्षक आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू ललिता मेहर, उप पुलिस अधीक्षक अजाक ज्योत्सना चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक माना कल्पना वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मनोज ध्रुव तथा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा महिला रक्षा टीम रायपुर की अलग – अलग 06 टीमें गठित कर शहर के विभिन्न स्पा सेंटरों एवं होटलो में छापेमार कार्यवाही की गई। छापेमार कार्यवाही के दौरान –

  1. थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत मरीन ड्राईव के सामने स्थित बुद्धा स्पॉ सेंटर में स्पॉ सेंटर के संचालक हितेश चौहान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन तथा बेबीलॉन टॉवर बी ब्लॉक के प्रथम तल स्थित मोक्ष स्पॉ सेंटर के संचालक मन्नू सोनी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही करने के साथ ही देह व्यापार में संलिप्त 12 महिलाओं को भी थाना लाकर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।
  2. थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत होटल मेजबान के मैनेजर अशोक ताण्डी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गोलबाजार में धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही देह व्यापार में संलिप्त 06 महिलाओं को भी थाना लाकर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।
  3. थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत उदया सोसायटी स्थित होटल कैपटाउन की आरोपी महिला मैनेजर को गिरफ्तार कर महिला आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका में धारा 4, 5, 7 पीटा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करने के साथ ही देह व्यापार में संलिप्त 02 महिलाओं को भी थाना लाकर उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा हाल ही में जारी किये गये आदेश का पालन करते हुए महिलाओं के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई है तथा महिलाओं को साक्ष्य सूची में शामिल कर उनका बयान लिया जा रहा है।

थाना तेलीबांधा के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी

  1. हितेश चौहान पिता प्रवीण चौहान उम्र 36 साल निवासी गंगा विहार ड्रीम होम अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।
  2. मन्नू सोनी पिता केशको सोनी उम्र 23 साल निवासी अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।

थाना गोलबाजार के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी

  1. अशोक ताण्डी पिता नंदा ताण्डी उम्र 40 साल निवासी हीरापुर थाना टीमनपुर जिला नुआपाड़ा ओड़िसा। हाल पता – होटल मेजबान थाना गोलबाजार रायपुर।

थाना आमानाका के प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी महिला मैनेजर

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग