CBSE 12वीं में शकुंतला विद्यालय रामनगर का परीक्षा परिणाम 90.6%: 8 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 90% से ज्यादा अंक…96.6% के साथ विशाल बने टॉपर

भिलाई। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल नई दिल्ली द्वारा आयोजित सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम-2022 में शकुंतला विद्यालय रामनगर के छात्रों ने परचम लहराया है। स्कूल का रिजल्ट शानदार रहा।

शकुंतला विद्यालय, रामनगर भिलाई ने हमेशा की तरह ‘‘कम व्यय सर्वोत्तम शिक्षा’’ के माध्यम से उत्कृष्ठ परिणाम हासिल किए। पालकों की उम्मीदों पर हमेशा की तरह खरा उतरा। इस साल परीक्षा में विद्यालय के कुल 266 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से स्कूल का परीक्षा परिणाम 90.6% रहा।

विशाल जंघेल 96.6% प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। वेदप्रकाश 93.2%, द्वितीय स्थान पर रहें। इसी क्रम में शाला में 90% से अधिक अंक पाने वाले 08 विद्यार्थी रहे।

अग्रेजी में 93, पी.ई में 99, भौतिक में 95, गणित में 90, हिन्दी में 94, रसायन में 99 एवं जीवविज्ञान में 97 अंक, अर्थशास्त्र में 96, एकाउन्टस में 95, बिजनेस स्टडी में 94 एवं कम्प्युटर सांइस में 99 उच्चतम अंक रहे।

परीक्षाफल के लिए शकुंतला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने प्राचार्यों, उपप्राचार्यों और संबंधित शिक्षकों बधाई देते हुए अपने विद्यार्थियों और उनके पालकों की सराहना करते हुए उनको अपने पाल्य की उच्च -शिक्षा के लिए सहयोग देने की अपील भी की।
स्कूल से परीक्षाफल की ओर अग्रसर रहने का प्रयत्न करता है।

छात्रों के उत्कृष्ठ परीक्षाफल के लिए स्कूल प्राचार्य विपिन ओझा, एजुकेशन एडवाइजर गजेन्द्र भोई, आरती मेहरा, प्रबंधक ममता ओझा, मैनेजर व्ही. दुबे, अभय दुबे, उपप्राचार्या जी. रंजना कुमार, अनिता नायर, हेड मिस्ट्रेस अर्चना मेश्राम, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रभारी वर्मा, शिक्षक-शिक्षिकाएं संजीव कुमार, रविधर दीवान, सीमा त्रिपाटी, भारती सिंह, दीपा मजुमदार,

बी.एस राजपूत, मनोज पांडे, सुनिता सक्सेना, ममता बोस, स्मिता साहू, रूपाली माहुले, कविता साहू, रमिंदर कौर, डी मुखर्जी, राजे-रु39यवरी गुप्ता, सुजाता सोनकुल, एन. सुनील, जि-रु39याान बेग एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक रुप से सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इसी के साथ वेदप्रकाश 93.2%, ए अनु वर्मा 92.%, शीतल साव 92.6%, चिराग कटारिया 91%, आनंद कुमार 91%, श्रद्धा साहू 90.6%, रितिका साहू 90%, वर्षा 90%, शाला में 90 से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी रहे ।

Exit mobile version