पहली ही बैठक में एक्शन में दिखे राजस्व चेयरमैन सीजू एंथोनी: निगम का राजस्व बढ़ाने ग्राउंड लेवल पर वर्किंग के निर्देश…लीज, फ्री होल्ड समेत इन विषयों पर दिए जरूरी निर्देश

भिलाई। आज राजस्व विभाग के प्रभारी सीजू एंथोनी ने विभाग की बैठक ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शासन की महत्वकांक्षी योजना जो राजस्व विभाग से जुड़ी हुई है इस पर प्रमुखता से कार्य करें। छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप विभाग में संचालित योजनाओं में तीव्रता लाए, ताकि आमजन को अनावश्यक ऐसे कार्यों के लिए भटकना न पड़े। लीज होल्ड, फ्री होल्ड पर भी उन्होंने तेजी लाने कहा है। इसके अलावा राजस्व वसूली की समीक्षा उन्होंने की।

राजस्व वसूली पर उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2022 तक शत-प्रतिशत वसूली लक्ष्य के अनुरूप होनी चाहिए, इसके लिए अभी से कार्य करना प्रारंभ कर दें। निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध निर्माण को रोकने ठोस कदम उठाने राजस्व प्रभारी ने कहा है और ऐसे लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही करने भी बैठक में सहमति बनी। वर्ष 2021-22 की वसूली की उन्होंने समीक्षा की।

बता दें कि मार्च माह के अंतिम तारीख तक टैक्स जमा नहीं करने वालों से अधिभार लिया जाएगा, वहीं शास्ती की राशि भी करदाता को चुकानी होगी। निगम प्रशासन करदाताओं से अपील करती है कि समय पर अपना टैक्स जमा कर दें और अतिरिक्त अधिभार देने से बचें।

उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने राजस्व वसूली को लेकर विशेष फोकस करने अधिकारियों को निर्देश दिए है। आज की बैठक में राजस्व अधिकारी एन. आर. रत्नेश, बी. एल. असाटी, दिनेश बेलचंदन, उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

वर्षों से टैक्स नहीं देने वाले करदाताओं के नाम भिलाई निगम ने सार्वजनिक करने अवगत कराया था, फिर भी टैक्स नहीं देने वालों के नाम भिलाई निगम आज सार्वजनिक कर रहा है।

ऐसे करदाताओं पर नियमानुसार कार्यवाही भी प्रारंभ करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इन करदाताओं पर निगम अधिनियम की धारा 173, 174 तथा 175 के तहत कार्यवाही हो सकती है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – मांस-मटन की बिक्री पर रोक: बेचते पकड़े...

Ban on sale of meat and mutton रायपुर। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर 12 तारीख को शहर में मांस-मटन बेचने के लिए प्रतिबंध लगाया गया...

CG – एक्शन में डिप्टी CM साव: कुम्हारी नगर...

Deputy CM Saw in action कुम्हारी। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर पालिका कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान अपूर्ण दस्तावेज, रिकॉर्ड संधारण,...

समाधान शिविर में ग्रामवासियों का जल्द बना राशन कार्ड,...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 08 अप्रैल से 31 मई तक सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। सुशासन तिहार...

दुर्ग में CMO सस्पेंड: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई,...

रायपुर। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में रूचि नहीं लेने के कारण दुर्ग जिले के भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य...

ट्रेंडिंग