Bhilai Times

भिलाई के इस स्कूल में बनेगा स्मार्ट E-क्लास: शौचालय और पेवर ब्लॉक के निर्माण कार्य का विधायक देवेंद्र ने किया भूमिपूजन… सामुदायिक भवन और बोर की मांग भी जल्द होगा पूरा

भिलाई के इस स्कूल में बनेगा स्मार्ट E-क्लास: शौचालय और पेवर ब्लॉक के निर्माण कार्य का विधायक देवेंद्र ने किया भूमिपूजन… सामुदायिक भवन और बोर की मांग भी जल्द होगा पूरा

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से सेक्टर 6 वार्ड 63 आंध्र माला समाज में पेवर ब्लॉक एवं शौचालय निर्माण किया जाएगा। जिसका आज भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन रविवार की सुबह किया गया। करीब 8 लाख की लागत से होेने वाले इस विकास कार्य के भूमिपूजन में मुख्यअतिथि के रूप में भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव उपस्थित रहे।

विधि विधान के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंत्रोंचार कर पूजा अर्चना की गई। वार्ड पार्षद व एमआईसी मेंबर साकेत चंद्राकर, पार्षद सेवन कुमार और सीनियर पार्षद मालती ठाकूर ने समाज के लोगों के साथ मिलकर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने भिलाईनगर विधायक देवेंद्र यादव का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक की पहल से उनके समाज के हित में विकास कार्य हो रहे है। आगे भी विधायक देवेंद यादव उनके समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और हम सब मिलकर समाज हित में काम करेंगे।

इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने समाज के लोगों के साथ मिलकर बातचीत की। विधायक ने कहा कि आंध्रा माला समाज का भिलाई में बहुत बड़ा और मजबूत योगदान रहा है। इसलिए हम सब बैठकर चर्चा करते हैं कि भिलाई और समाज के हित और विकास के लिए और क्या कर सकते हैं। इस अवसर पर समाज के लोगों ने स्कूल में हाईटेक लाइब्रेरी और कम्प्यूटर आदि की मांग की।

साथ ही बोर व सामुदायिक भवन की मांग रखी। इस पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि ये सब काम तो वे कर देंगे। इसकी उन्होंने मोके पर ही घोषणा कर दी। और शौचालय व पेवर ब्लॉक का भूमिपूजन कर काम भी जल्द शुरू करा देंगे। आगे उन्होंने कहा कि यह सब काम होते रहेंगे, उनकी इच्छा है कि वे इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य के लिए कुछ अच्छा करें, ऐसा कुछ कि आने वाले पीढ़ी को बड़ा लाभ मिल सकें। इस पर समाज के लोगों ने कहा कि स्कूल में गरीब बच्चों को फ्री में पढ़ाते हैं।

आधुनिकता के इस जमाने में ये बच्चे भी कदम से कदम मिलाकर चल सकें। इसके लिए यहां हाईटेक स्मार्ट ई क्लास रूम बनाया जाएगा। जहां ऑन लाइन पढ़ाई करने के साथ ही अन्य सभी जरूरी सुविधाएं हो। इस पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि वे जल्द ही स्मार्ट क्लास रूम बनवाएंगे। यह उनका वादा है।

इस अवसर पर सभापति गिरवर बंटी साहू, लोककर्म प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, एमआईसी मेंबर लक्ष्मीपति राजू, अभय सोनी, राम मोहन, सौरभ, उमाकांत, टीपी वर्मा, नीलम चिन्ना केसवलू, ईशा आदि नारायण, चन्द्र शेखर राव, ए रमेश कुमार, के कोंडल राव, सीएच श्रीनिवास, सी श्रीनिवास, शिवा बाबू राव, बूज्जी, एल्डरमेन नरसिंग नाथ आदि शामिल रहें।


Related Articles