दंतेवाड़ा। प्रदेश साहू युवा प्रकोष्ठ का बैठक बचेली में संपन्न हुई है। सीनियर पदाधिकारियों और सामाजिकजनों हुए शामिल। बैठक के दौरान समाज में युवाओं की भूमिका, समाज के उत्थान, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और रोजगार मूलक विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला साहू संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र साहू, उपाध्यक्ष ढाल सिंह साहू, उपाध्यक्ष एवं नगर पार्षद वीणा साहू, नारायण साहू, वैभव चंदन, नीलकमल साहू, डॉ. निर्मला साहू, किरण साहू, एवं तहसील अध्यक्ष नरेंद्र साहू समेत प्रदेश, जिला, तहसील, परिक्षेत्र के सामाजिक पदाधिकारीगण भारी संख्या में उपस्थित रहे।


