भिलाई के खिलाड़ियों के लिए गुड न्यूज़: मेयर नीरज पाल की पहल से शहर में दूसरी बार समर कैंप का होगा आयोजन… 10 मई से रजिस्ट्रेशन, 25 अलग-अलग गेम्स… पढ़िए

भिलाई। भिलाई निगम द्वारा इस साल भी समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। महापौर नीरज पाल की पहल से दिनांक 10 मई दिन बुधवार से पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। आसानी से विभिन्न खेलों के प्रयोजन के मुताबिक खेल में रुचि रखने वाले अपना पंजीयन करा सकते हैं। समर कैंप में 25 खेल को शामिल किया गया है, जिसमे खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे और प्रशिक्षित अनुभवी कोच से खेल के बारीकियों के गुर सीखेंगे। विभिन्न प्रकार के खेलों में भाग लेने के लिए पंजीयन प्रक्रिया करानी होगी।

समर कैंप में भाग लेने के लिए इनके पास कराए पंजीयन समर कैंप में भाग लेने के लिए पंजीयन कराना होगा। क्रिकेट के लिए हाउसिंग बोर्ड मिनी स्टेडियम खुर्सीपार में परमजीत सिंह मोबाइल नंबर 94255 18998, फुटबॉल के लिए शांति नगर दशहरा मैदान में डीजीएस पिल्लई मोबाइल नंबर 78981 64399, बैडमिंटन के लिए जूही अरोरा कंपलेक्स बैडमिंटन अकैडमी वैशाली नगर एवं मल्टीपरपज हॉल स्मृति नगर में प्रवीण उपाध्याय मोबाइल नंबर 74895 99530, टेनिस के लिए जायका बेकरी के पीछे स्मृति नगर खेल परिसर में राजेश पाटील मोबाइल नंबर 9893166755, खो-खो के लिए सेक्टर 4 खो-खो कंपलेक्स में आरपी गुप्ता मोबाइल नंबर 94790 11 067, टेबल टेनिस के लिए जवाहर नगर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में प्रेमराज जाचक मोबाइल नंबर 932902355।

बॉक्सिंग के लिए जवाहर नगर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सुरेश मोबाइल नंबर 9770 778729 एवं राधिका नगर में आर के यादव के मोबाइल नंबर 98 26197 166, एथलेटिक्स के लिए आईटीआई मैदान खुर्सीपार में अनिरुद्ध मोबाइल नंबर 99261 16160, कबड्डी के लिए खुर्सीपार जोन क्रमांक 3 में हरिंदर मोबाइल नंबर 99812 61104, शतरंज के लिए सेक्टर 7 सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अलंकार मोबाइल नंबर 94079 81054, वॉलीबॉल के लिए वैशाली नगर में नीलिमा गुप्ता 76971 10800, हैंडबॉल के लिए सेक्टर 4 हैंडबॉल कांप्लेक्स में बी डी कुरपट्टी मोबाइल नंबर 7000 490068, बास्केटबॉल के लिए केपीएस स्कूल में आर एस गौर मोबाइल नंबर 94255 65227।

जूडो के लिए हाउसिंग बोर्ड 32 एकड़ मल्टीपरपज हॉल में पी किशोर मोबाइल नंबर 99934 15686 विजय नाग 70003 93700, कराटे के लिए जवाहर नगर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में लक्ष्मी तिवारी 911 1130 519, किक बॉक्सिंग के लिए केपीएस स्कूल में गिरि राव मोबाइल नंबर 98931 12356, रेसलिंग के लिए जवाहर नगर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में जगन्नाथ यादव मोबाइल नंबर 98260 95852, बॉडी बिल्डिंग के लिए इंटेंसिटी डेन जिम के पीछे पी सोलोमोन मोबाइल नंबर 79 9994 6272, पावर लिफ्टिंग के लिए सेक्टर 6बी मार्केट के पास पावर जिम में कृष्णा साहू मोबाइल नंबर 999 332 6777, आर्म रेसलिंग के लिए एवं रस्साकशी के लिए जवाहर नगर स्पोर्ट्स कंपलेक्स में सनी बंछोर मोबाइल नंबर 78690 19016, श्रीकांत मोबाइल नंबर 6260 112 385 एवं शूटिंग के लिए सेक्टर 8 स्टेट 44 में नीरज मोबाइल नंबर 94252 42458, मिक्स मार्शल आर्ट शांति नगर वारियर अकादमी में नितिन सिंह मोबाइल नंबर 96303 03100 पर संपर्क कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

बस्तर में मतदान के बाद कैबिनेट मंत्री चौधरी ने...

रायपुर। कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के पूर्ण हुए मतदान के बाद भाजपा को अभूतपूर्व जनसमर्थन मिलने का विश्वास व्यक्त...

छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को गर्मी में होगी परेशानी:...

डेस्क। छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की दिक्कतें कम ही नहीं हो रही है। हफ्तेभर में यह तीसरी बार है जब भारतीय रेलवे ने ट्रेने...

हैवानियत की सारी हदें पार: पड़ोसी युवती से जबरन...

संपत्ति के लिए हैवानियत की सारी हदें पार क्राइम डेस्क। मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने किया...

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेमेतरा जिले में जनसंपर्क दौरा किया। बेमेतरा जिले के केंद्रीय कार्यालय की महत्वपूर्ण...

ट्रेंडिंग