भिलाई। रिसाली निगम के पार्षद धर्मेन्द्र भगत ने बयान जारी करते हुए कहा कि, “नगर पालिका निगम रिसाली की शहर सरकार नींद से जागने का नाम ही नहीं ले रही है। महापौर अपनी सरकार बचाने में लगी हुई है शहर की चिंता करने के लिए उनके पास समय नहीं है यह बात इसलिए कहानी पड़ रही है क्योंकि नगर निगम रिसाली के मुख्य रास्ते पर जहां से वार्ड 23 के रहवासियों को मैत्रीकुज से आशीर्वाद भवन का मुख्य मार्ग है जहा से प्रगति नगर और मैत्रीकुंज की आम जनता को रोज यहां से आना जाना पड़ता है यहां के रोड की स्थिति जर्जर हो चुकी है और सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है पार्षद धर्मेन्द्र भगत के द्वारा लगातार अधिकारियों को कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी जाती है परंतु किसी भी अधिकारी कर्मचारी के कानों के नीचे जू तक नहीं रेंग रही है यहां से स्कूली बच्चे व आम नागरिकों को अपना नाक बंद करके आने जाने पर मजबूर है यह रिसाली निगम का अघोषित ट्रेचिंग ग्राउंड बन गया है जहां पर आए दिन टेक्टर के माध्यम से कचरा फेंका जा रहा है और इसकी पूरी जानकारी निगम प्रशासन को देने के बावजूद आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई यहां तक वहां से कचरा उठाने का भी काम नहीं किया जा रहा है शहर सरकार नींद से जग जाये वरना आम जनता ये कचरा उनके दरवाजे तक पंहुचा देगी।”



