भिलाई में स्वर्गीय राज कुमारी जायसवाल की आंखों से दो का जीवन होगा रोशन… परिवार ने पेश की मिसाल

भिलाई। भिलाई जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी राज कुमारी जायसवाल (78वर्ष) के निधन के पश्चात नेत्रदान सम्पन्न हुए। अब दो लोग उनके नेत्रों से दुनिया देखेंगे। राज कुमारी जायसवाल नवदृष्टि फाउंडेशन के सक्रीय सदस्य व आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल की नानी थी। अतः उन्होंने स्वतः ही नेत्रदान का निर्णय लेकर संस्था के साथियों को जानकारी दी। समाचार मिलते ही नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया एवं रितेश जैन हाऊसिंग बोर्ड निवास पहुंचे और नेत्रदान प्रक्रीया में सहयोग किया

राज कुमारी जायसवाल के नेत्रदान हेतु पुत्र आंनद जायसवाल, राजकिशोर जायसवाल, पुत्र वधु अनीता जायसवाल,अंजू जायसवावल, रीता जायसवाल, पुत्री किरण जायसवाल, गीता जायसवाल ने सहमति दी। श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ पुष्पेंद्र लहरे, नेत्र सहायक विवेक कसार ने उनके निवास पहुँच कर कॉर्निया कलेक्ट किए। विकास जायसवाल ने कहा हम लगातार लोगों को नेत्रदान हेतु जागरूक कर रहे हैं। ऐसे में हमारे परिवार के सदस्य का नेत्रदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। आज नानी के जाने से पूरा परिवार दुखी है किन्तु नानी की आँखों से दो लोगों को रौशनी मिलेगी इससे परिवार को प्रेरणा मिलेगी।

राज आढ़तिया ने कहा जायसवाल परिवार ने नेत्रदान कर जो मिसाल दी है उस से पुरे क्षेत्र में जागरूकता बढ़ेगी एवं लोग नेत्रदान हेतु प्रेरित होंगे हमारी संस्था के सदस्य विकास ने अपने परिवार से नेत्रदान कर समाज के लिए उदाहरण पेश किया है। नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,मंगल अग्रवाल,किरण भंडारी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पियूष मालवीय,दीपक बंसल ,विकास जायसवाल,मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सपन जैन ,यतीन्द्र चावड़ा , बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख,मोहित अग्रवाल,चेतन जैन,दयाराम टांक ने राज कुमारी जायसवाल को श्रद्धाँजलि दी व जायसवाल परिवार को साधुवाद दिया।