प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी नाबालिग, पिता ने देखा और गुस्से में आकर देशी तमंचे से बेटी को मार दी गोली

बांदा। जिले की पुलिस ने 28 मई को एक युवती की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या गोली मारकर उसी के पिता ने की थी. पुलिस ने मृतका के पिता और एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल इस पूरी वारदात को अंजाम पिता ने आवेश में आकर दिया था.

आरोपी ने अपनी बेटी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. जिसके बाद उसने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. बाद में उसने पुलिस को बताया था कि वो जब खेत से लौटा तो बेटी को किसी ने गोली मार दी थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

पुलिस को लगातार मामला संदिग्‍ध लग रहा था इसलिए इसकी गहनता से पड़ताल शुरू की गई. मृतक नाबालिग इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी इसी दौरान उसकी मुलाकात बृजेश कुमार प्रजापति से हुई. दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी और फिर प्यार हो गया. युवती ने भाई को ट्यूशन पढ़ाने का बहाना कर बृजेश की नौकरी भी खुद के घर पर लगवा दी. इस दौरान दोनों आसानी से घर पर ही मिल लिया करते थे. ऐसा ही कुछ 28 मई को भी हुआ.

बृजेश युवती के घर पर आया था और इसी दौरान युवती का पिता भी वहां पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक अवस्‍था में देख लिया. इसके बाद पिता ने पहले युवक को वहां से भगा दिया और बाद में युवती की देशी तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

स्‍थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. इस दौरान आरोपी फिर घर पहुंचा और बताया कि वो खेत में गया था वापस आया तो बेटी की हत्या की जा चुकी थी. पुलिस ने मामले में जांच की तो सच सामने आ गया.

आरोपी से पूछताछ में उसने पूरी कहानी पुलिस को बताई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी और बृजेश दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई...

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) रायपुर की टीम ने सोना तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट से जुड़े सचिन केदार और...

CG – देह व्यापर का खुलासा: पुलिस ने पति-पत्नी...

Prostitution racket exposed क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम पुलिस ने देहव्यापार में लिप्त पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सहसपुर लोहारा पुलिस ने...

दुर्ग में फिल्मी स्टाइल में शिक्षक का अपहरण: स्कूल...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पुराने पैसे के लेनदेन विवाद के चलते एक शिक्षक का दिनदहाड़े...

CG – 10वीं की छात्रा की मौत का हुआ...

Death of 10th class student revealed रायपुर। रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में छात्रा की हत्या मामले का पटाक्षेप हो गया है। पिछले महीने 10वीं...