एल्डरमेन के घर चोरी: नए मकान का चल रहा था काम, तभी हो गई चोरी, दुर्ग कोतवाली ने दर्ज किया केस

भिलाई। एल्डरमेन के निर्माणधीन मकान से सेट्रिंग प्लेट चोरी होने के मामला प्रकाश में आया है। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारार 457, 380 के तहत कार्रवाई किया है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि उरला रामनगर निवासी देव कुमार सिन्हा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके नए मकान का निर्माण हो रहा है। जहां से अज्ञात ने रॉड पाइप, बोर का पाइप का बंडल, लोहे का राड, लोहे का सेंट्रिंग पार हो गया है। जिसकी कीमत 12 हजार रुपए आंकी गई है। चोरी कर ले गए।