दुर्ग। दुर्ग जिले में एक बार फिर से धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। दुर्ग में मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सोनी परिवार की मां बेटे को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत आई है। जहां मां बेटे आज मोहन नगर थाने पहुंचे थे और शिकायत में बताया है कि महिला की ननंद एवं उसके परिवार के लोगों द्वारा दबाव पूर्वक उसके ऊपर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया जा रहा है जो उसकी इच्छा के विरुद्ध कार्य है और वह धर्म परिवर्तन नहीं करना चाह रही है। हालांकि मोहन नगर पुलिस इसे प्रॉपर्टी का विवाद बताया है।

जिसने अपनी सुरक्षा को लेकर मोहन नगर थाने में शिकायत की है और कार्यवाही करने की मांग भी की है इसी मामले में महिला का बेटा भी थाने में पहुंचा हुआ था और मां बेटे दोनों मिलकर दबाव पूर्व धर्म परिवर्तन कराने की बात कही है इस मामले की शिकायत मोहन नगर थाना प्रभारी तक पहुंची और उन्होंने आगे की कार्रवाई करने की बात कही है

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शंकर नगर निवासी महिला अन्नपूर्णा सोनी ने मोहन नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उसके पति का दो महीने पहले निधन हो गया है। घर में वो, उसका बेटा और सास रहते हैं। उसकी ननद ने मुस्लिम लड़के से शादी कर ली है। इसके बाद से वो बहनों और मां को मुसलमान बनाने के लिए राजी कर रही है। अन्नपूर्णा का आरोप है कि उसने धर्म बदलने के लिए मना किया तो सास और ननद ने मिलकर उसके और उसके बेटे को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उसे घर से निकालने की धमकी दे रहे हैं। महिला का कहना है कि इससे पहले उसके पति पर भी यही दबाव बनाया जा रहा था। उनकी मौत के बाद से उसके बेटे और उस पर दबाव बनाया जा रहा है।


