Chhattisgarh में मौसम बदला, बारिश भी, अगले 48 घंटे तक कैसा रहेगा Weather

भिलाई। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज सुबह से मौसम मिजाज बदला हुआ दिखाई दिया। कई इलाकों में आज गरज-चमक के साथ बारिश दर्ज की जा रही है। दुर्ग-भिलाई सहित पड़ोसी जिलों में भी सुबह से बारिश हुई और गर्मी से राहत मिली है। अधिकांश हिस्सों में 20 मार्च तक बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने के अनुमान है। मौसम विभाग की माने तो अगले दो-तीन दिन तक शाम को प्रदेश के अधिकतम इलाकों में बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक एक प्रेरित चक्रीय चक्रवाती मध्य राजस्थान व उससे लगे क्षेत्र के ऊपर स्थित है। वहीं प्रदेश में दक्षिण – पूर्व से नमी युक्त हवा बंगाल की खाड़ी से लगातार चल रही है। साथ ही मध्य स्तर पर पश्चिमी द्रोणिका का प्रभाव आज से 20 मार्च तक रहने की अनुमान है।

आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 16 से 19 मार्च 2023 के बीच अलग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। महाराष्ट्र और कर्नाटक के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट और पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर और हिमालयी क्षेत्र समेत कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश में 16 से 19 मार्च के बीच भी बारिश होने का अनुमान है।

रुककर गरज,चमक के साथ अचानक हुए बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच हल्की ठिठुरन भी बढ़ी है, वहीं मार्च के माह में पड़ने वाले तेज गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत भी मिली है।