CG – डांडिया पंडाल में युवक की हत्या: गरबा खेल रहे युवकों के बीच हो गई मारपीट, चाकू से कर दिए कई वार, एक की हो गई मौत दो घायल

डांडिया पंडाल में युवक की हत्या

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। जिले के बालको नगर सेक्टर- 3 में डांडिया पंडाल में ये वारदात हुई है। युवक को चाकू मार गया जिसके बाद उसकी मौत हो गयी है। वहीं 15 और 16 साल के दो नाबालिग लड़के घायल हो गए हैं। जिनमें से एक की हालत गंभीर है। दोनों लड़के गरबा खेलने आए थे इस चाकूबाजी की चपेट में आ गए। बालको नगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों नाबालिग लड़कों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बालको नगर थाना पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बालकोनगर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि मिनीमाता स्कूल से लगे सेक्टर-3 के मैदान में डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। यहां सोमवार रात परसाभाठा और बेला कछार के युवकों के बीच विवाद हो गया था। इसी का बदला लेने के लिए मंगलवार रात करीब 11.30 से 12 बजे के बीच बेला कछार के कुछ युवक यहां पहुंचे और परसाभाठा के रहने वाले अमित कुमार (20 वर्ष) के साथ गालीगलौज करने लगे। जल्द ही ये विवाद मारपीट में बदल गया।

बेला कछार के युवकों ने अमित को चाकू से गोद दिया। ये देख मौके पर अफरातफरी मच गई। इसी चाकूबाजी की चपेट में सोनू कुमार (16 वर्ष) और विशाल साव (15 वर्ष) भी आ गया। लोगों ने तुरंत सभी घायलों को बालको के विभागीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने अमित कुमार (20 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों नाबालिग घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतक अमित कुमार के पिता सुरेश किरण परसाभाठा में किरण वॉच सेंटर चलाते हैं। वहीं उसका चाचा बद्री किरण बालको नगर वार्ड- 41 का पार्षद है। जांच अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि फिलहाल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांचों बेला कछार गांव के रहने वाले हैं। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। फिलहाल आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं हो पाया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दुर्ग लोकसभा से...

दुर्ग। श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने दुर्ग भिलाई के श्री...

रिसाली के बूथों में शत-प्रतिशत मतदान कराने रिसाली निगम...

रिसाली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को। तीसरे चरण में ही दुर्ग में मतदान होना है। ऐसे में रिसाली निगम...

दुर्ग में एक ही दिन में अवैध शराब बेचने...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पिछले 24 घंटों में पुलिस ने दो अलग-अलग इलाकों से दो अवैध...

रिसाली में SLRM में कचरा छटाई के नाम पर...

रिसाली, दुर्ग। रिसाली निगम क्षेत्र में गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग कर उसे डिस्पोज करने के एवज में निगम से मोटी रकम लेने...

ट्रेंडिंग