यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के ने लगाया रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर

भिलाई। यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। बाबा दीप सिंह के प्रकाश पर्व पर बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा साहिब सुपेला में यूथ सिख सेवा समिति भिलाई और छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई के साथ मिलकर विशाल रक्तदान शिविर और स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें रक्तदान के लिए बालाजी ब्लड बैंक सुपेला भिलाई और स्वास्थ्य शिविर के लिए श्री बीरा सिंह हॉस्पिटल भिलाई की टीम के द्वारा निः शुल्क सेवा दी साथ ही साथ बाबा दीप सिंह जी गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा यूथ सिख सेवा समिति भिलाई का सरोपा पहना कर सम्मान किया गया। ये सभी जानकारी यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह ने दी।